तेजस्विनी को मिला टोक्यो ओलंपिक का कोटा


 दोहा (कतर), भारत की स्टार महिला शूटर तेजस्विनी सावंत ने अगले साल टोक्यो में होने वाले ओलंपिक खेलों का टिकट कटा लिया है। विश्व चैंपियन रह चुकीं तेजस्विनी ने14वीं  एशियाई चैंपियनशिप में महिलाओं के 50 मीटर 3 पोजिशन राइफल इवेंट में ओलंपिक कोटा हासिल किया है। इस तरह शूटिंग में भारत को टोक्यो ओलंपिक के लिए यह 12वां कोटा मिल गया है।


 इससे पहले मध्य परदेश शूटिग अकादमी भोपाल की चिंकी यादव ने कैरियर के सर्वश्रेष्ठ क्वॉलिफिकेशन स्कोर 588 अंक से निशानेबाजी में भारत को 11वां ओलंपिक कोटा दिलाया था, लेकिन वो यहां चैंपियनशिप में पदक  नहीं जीत सकीं थी , मिली जानकारी के अनुसार विश्व चैंपियन रह चुकीं तेजस्विनी ने 1171 स्कोर के साथ फाइनल के लिए क्वॉलिफाई किया और उन्होंने क्वॉलिफिकेशन में पांचवें स्थान पर रहकर टोक्यो ओलंपिक का टिकट हासिल किया।