वाराणसी ने जीता ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी हॉकी का खिताब


ग्वालियर। लक्ष्मीबाई नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन (एलएनआईपीई) में खेली गई ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी हॉकी (पुरुष) चैंपियनशिप में एमजीकेवी वाराणसी की टीम चैंपियन बनी। उन्होंने मंगलवार को खेले गए बेहद रोमांचक खिताबी मुकाबले में बेंगलौर सेंट्रल यूनिवर्सिटी को 2-1 से शिकस्त देकर विजयी ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। चैंपियनशिप का समापन एसएनबीपी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन की चेयरपर्सन वी भौसले ने विजेता और उपविजेता टीम को पुरस्कृत कर किया। अध्यक्षता एलएलआईपीई के कुलपति डाॅ. दिलीप डुरेहा ने की। पुरुष वर्ग की इस चैंपियनशिप में अंतिम दिन खेले गए खिताबी मुकाबले में एमजीकेवी और बेंगलौर यूनिवर्सिटी की टीम आमने-सामने हुई। एमजीकेवी के दीपक ने 17वें मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील कर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। अभी बेंगलौर इस बढ़त से उबर पाती कि 55वें मिनट में एम धनंजोय ने गोल करते हुए बढ़त को दोगुना कर दिया। इसके बाद मैच पूरी तरह से वाराणसी के पाले में चला गया। हालांकि अंतिम समय से कुछ मिनट पहले हरीश ने शानदार मैदानी गोलकर टीम के हार के अंतर को कम करते हुए स्कोर 2-1 कर दिया। इसके बाद इसी स्कोर पर रैफरी की लंबी सीटी बज गई। उधर तीसरे स्थान के लिए हुए मैच में वीबीएसपी जौनपुर ने एमडीयू रोहतक को 5-3 से हराकर बाजी मारी। दैनिक  भास्कर से साभार