ग्वालियर। विधान गर्ग ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए टीम इवेंट में सिलवर मेडल हासिल किया। उन्होंने ये सफलता ढाका में खेली गई पांचवीं केडेट साउथ एशियन कराते चैंपियनशिप में हासिल की। गौरतलब है कि विधान खेल परिसर कंपू में कराते के गुर सीख रहे हैं। उनकी इस सफलता पर खेल अधिकारी रामराव नागले ने प्रशंसा की और आगामी प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया। दैनिक भास्कार से साभार