15वां राधारमण-आरजीपीवी स्टेट क्रिकेट टूर्नामेंट में भोपाल नोडल ने सागर नोडल को 21 रन से हराया


भोपाल। राधारमण समूह परिसर में आज से 15वें आरजीपीवी-राधारमण स्टेल लेवल क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज हुआ। टूर्नामेंट के पहले दिन भोपाल व सागर नोडल टीमों के बीच मुकाबला हुआ जिसे भोपाल नोडल ने 21 रन से जीत लिया। मैच आरंभ होने के पूर्व राधारमण ग्रुप के वाइस चेयरमैन भूपेंद्र सिंह पटेल, आर आई टी एस के डायरेक्टर डॉ आर के पांडे तथा प्रोफेसर सीएससी डिपार्टमेंट डॉक्टर युवराज राणा ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया।



भोपाल नोडल ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया तथा 19.2 ओवरों में 10 विकिट खोकर 94 रन बनाए। इसमें सर्वाधिक रन अकबर सिद्दिकी के रहे जिन्होंने 20 बाॅल में 5 चैके 1 छक्के की मदद से 35 रन बनाए। वहीं दूसरे बल्लेबाज ध्यानेश सैनी ने 17 बालों में 2 चैकों की मदद से 12 रन बनाए। इसी प्रकार रंजीत ने 1 छक्के की मदद से 13 बालों पर 12 रन बनाए। इसके जवाब में उतरी सागर नोडल की 20 ओवरों में 6 विकिट पर 73 रन बनाए जिसमें सर्वाधिक रन आशुतोष मिश्रा के 22 रन शामिल रहे। उन्होंने यह स्कोर 1 छक्का 1 चैके के साथ 40 बालों को खेलकर बनाया।
बेहतरीन बॉलिंग के लिए भोपाल नोडल के राहुल यादव को मैन आफ द मैच दिया गया जिन्होंने 4 ओवर में 10 रन देकर तीन महत्वपूर्ण विकेट झटके और अच्छी फील्डिंग का प्रदर्शन करते हुए 1 रन आउट भी कराया।
टूर्नामेंट के तहत ग्वालियर, उज्जैन तथा जबलपुर व रीवा के बीच मुकाबला होगा।