15वां राधारमण नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट में एलएनसीटी और सिस्टेक ने जीते क्वार्टर फाइनल मुकाबले


भोपाल। राधारमण समूह परिसर में चल रहे 15वें आरजीपीवी-राधारमण क्रिकेट टूर्नामेंट में आज टीआईटी और एलएनसीटी तथा ओरिएंटल व सिस्टेक रातीबड़ के बीच क्वार्टर फाइनल मुकाबले हुए।इन मुकाबले के पूर्व राधारमण कॉलेज ऑफ फार्मेसी के डायरेक्टर डॉ शैलेंद्र लारियाने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर मैच आरंभ की औपचारिक घोषणा की। इसमें एलएनसीटी और सिस्टेक की टीमें अपने मुकाबले जीतकर अगले चरण में प्रवेश कर गईं। बारिश के चलते सिस्टेक को डकवर्थ लुईस का फायदा मिला और उसे 9 रन से विजेता घोषित कर दिया गया।


आज का पहला मैच टीआईटी और एलएनसीटी काॅलेज के बीच खेला गया जिसमें एलएनसीटी ने टाॅस जीतकर पहले फील्ंिडग करने का निर्णय लिया। टीआईटी ने 15 ओवरों में 7 विकिट पर 87 रन बनाए। एलएनसीटी ने यह लक्ष्य 11.3 ओवरों में केवल 2 विकिट खोकर प्राप्त कर जीत दर्ज कराई। इस जीत में ध्यानेश सैनी के नाबाद 40 और सात्विक के 30 रनों का योगदान रहा। ध्यानेश सैनी को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन आॅफ द मैच का खिताब दिया गया। उन्होंने 41 बालों में 40 रन बनाए जिसमें 6 चैके और 1 छक्का शामिल था।



दूसरा मैच ओरिएंटल तथा सिस्टेक रातीबड़ के बीच दोपहर तीन बजे से खेला गया जिसमें दूसरी पारी के दौरान बारिश ने व्यवधान पैदा किया। इस समय सिस्टेक बल्लेबाजी कर रही थी। बारिश के चलते मैच रोकना पड़ा और डकवर्थ लुईस नियम से मैच का फैसला किया गया। इसके पहले सिस्टेक ने टाॅस जीतकर पहले फील्ंिडग करने का निर्णय लिया। ओरिएंटल काॅलेज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवरों में 8 विकिट पर 80 रन बनाए। इसके बाद सिस्टेक ने अपनी पारी शुरू की ही थी 6 ओवर में 1 विकेट खोकर 40 रन बनाए थे और बारिश शुरू हो गई जिसके चलते  रन औसत के हिसाब से सिस्टेक को 9 रनों से विजेता घोषित कर दिया गया। ओरिएंटल काॅलेज के अक्ष सिंह को उनके अच्छे प्रदर्शन के लिए मैन आॅफ द मैच का खिताब दिया गया। उन्होंने 3 ओवरों में 11 रन देकर 4 विकिट हासिल किए।