15वां राधारमण नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट  में बंसल और ट्रूबा ने जीते अपने मुकाबले


भोपाल। राधारमण समूह परिसर में चल रहे 15वें आरजीपीवी-राधारमण नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट में आज यूआईटी-आरजीपीवी तथा बंसल आनंदनगर के बीच  मैच संपन्न हुआ तो वहीं मिलेनियम व ट्रूबा-आरपीएल के बीच मुकाबला हुआ। इन मैचों में टूªबा तथा बंसल-आनंद नगर विजेता बनकर उभरे इन मुकाबले के पूर्वराधारमण इन्स्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल साइंसेस के डायरेक्टर डॉ लवकेश उमरे तथा ब्रांड प्रमोशन हेड सूर्यदेव सिंह ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर मैच आरंभ की औपचारिक घोषणा की।



आज का पहला मैच यूआईटी आरजीपीवी तथा बंसल-आनंदनगर के बीच हुआ जिसमें यूआईटी-आरजीपीवी ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और 20 ओवरों में 9 विकिट के नुकसान पर 102 रन बनाए। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी बंसल-आनंद नगर की टीम ने यह मुकाबला 17.1 ओवर में 5 विकिट खोकर जीत लिया। इस जीत में दिव्यांशु सौनकिया व अकबर सिद्दिकी के 18 रनों का शानदार योगदान रहा। बंसल आनंद नगर के रंजीत पडवार को मैन आॅफ द मैच का खिताब दिया गयां
दूसरा मुकाबला मिलेनियम और टूªबा के बीच हुआ जिसमें मिलेनियम काॅलेज ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। मिलेनियम की टीम ने 13.5 ओवरों में 10 विकिट पर 53 रन बनाए। टूªबा ने 8.5 ओवरों में 4 विकिटों के नुकसान पर 57 रन बनाकर जीत अपने नाम दर्ज करा ली। टूबा की ओर से शारिक उर रहमान ने 16 और श्लोक ने 10 रन बनाए। ये दोनों ही बल्लेबाज नाट आउट रहे। टूªबा के विनीत पटेल को मैन आॅफ द मैच का खिताब दिया गया।