38वीं सीनियर राष्ट्रीय रोइंग चैम्पियनशिप में 5 स्वर्ण और 2 कांस्य पदकों के साथ म.प्र. बना ओवर आॅल चैम्पियन


भोपाल। हुसैन सागर झील हैदराबाद में 2 से 7 दिसम्बर,2019 तक ख्ेाली गई 38वीं सीनियर राष्ट्रीय रोइंग चैम्पियनशिप में मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 स्वर्ण 2 कांस्य और 27 अंकों के साथ ओवर आॅल चैम्पियन का खिताब अर्जित किया। चैम्पियनशिप में 5 स्वर्ण और 25 अंकों के साथ सर्विस स्पोट्र्स कन्ट्रोल बोर्ड दूसरे तथा 4 रजत, एक कांस्य और 13 अंकों के साथ आर्मी स्पोट्र्स कन्ट्रोल बोर्ड तीसरे स्थान पर रहा। प्रदेश के खिलाड़ियों द्वारा अर्जित इस उपलब्धि के लिए उन्हें खेल और युवा कल्याण मंत्री श्री जीतू पटवारी तथा खेल संचालक डाॅ. एस.एल. थाउसेन ने बधाई दी है।
इन खिलाड़ियों ने जीते पदक
चैम्पियनशिप के वुमेन पेयर इवेन्ट में अकादमी की खिलाड़ी रूकमणी दांगी और ज्योति कुशवाहा ने स्वर्ण पदक मध्य प्रदेश को दिलाया। इसी तरह वुमेन डबल स्कल इवेन्ट में अंशिका भारती और विद्या संकत की जोड़ी ने मध्य प्रदेश को स्वर्ण पदक दिलाया। मेन्स डबल स्कल में प्रद्युम्न मंडलोई और प्रभाकर रजावत ने स्वर्ण पदक अर्जित किया। प्रतियोगिता के मेन्स काॅक्सलेस फोर इवेन्ट में अकादमी के खिलाड़ी गोपाल ठाकुर, आदित्य सिंह, मेहूल कृष्णानी तथा वेदांत कुलश्रेष्ठ ने मध्य प्रदेश को स्वर्ण पदक दिलाया। इसी तरह मेन्स पेयर इवेन्ट में मनमोहन और विकास यादव तथा वुमेन सिंगल स्कल इवेन्ट में खुशप्रीत कौर ने एक-एक कांस्य पदक अर्जित किया।