50 मीटर प्रोन जूनियर वुमेन में हरियाणा की टीम ने जीता स्वर्ण पदक

50 मीटर प्रोन सीनियर वुमेन टीम इवेन्ट में गुजरात की टीम ने जीता स्वर्ण पदक



भोपाल। भोपाल के गोरेगांव स्थित मध्य प्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी में 7 दिसम्बर, 2019 से 4 जनवरी, 2020 तक खेली जा रही 63वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैम्पियनशिप काॅम्पिटिशन के अंतर्गत आज 21 दिसम्बर को 50 मीटर रायफल प्रोन जूनियर टीम तथा सीनियर वर्ग के मुकाबले खेले गए। प्रमुख सचिव ट्रायबल सुश्री दीपाली रस्तोगी ने शूटिंग रैंज पहूंचकर शूटिंग अकादमी का अवलोकन किया। 



इस अवसर पर टूर्नामेंट डायरेक्टर  पवन सिंह तथा नेशनल रायफल एसोसिएशन के सचिव  राजीव भाटिया ने प्रतियोगिता के बारे में विस्तृत जानकारी दी। दीपाली रस्तोगी ने 50 मीटर रायफल प्रोन सीनियर वर्ग के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। श्रीमती वीरपाल कौर, ज्यूरी इक्यूपमेंट कंट्रोल ने उन्हें सहयोग किया। 50 मीटर जूनियर प्रोन वुमेन के विजेता खिलाड़ियों को श्रीमती शैला कानूनगो, इंटरनेशनल मेडलिस्ट ने भी खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।



सीनियर वर्ग में गुजरात की टीम ने 1846.7 अंकों के साथ स्वर्ण पदक अर्जित किया। जबकि पंजाब की टीम ने 1841.9 अंकों के साथ रजत पदक तथा तमिलनाडू ने 1838.8 अंकों के साथ कांस्य पदक अर्जित किया।



50 मीटर प्रोन जुनियर वुमेन टीम प्रतियोगिता में हरयाणा की टीम ने 1845.8 अंकों के साथ स्वर्ण पदक अर्जित किया। जबकि पंजाब की टीम 1829.6 अंकों के साथ रजत पदक तथा महाराष्ट्र की टीम ने 1825.2 अंकों के साथ कांस्य पदक अर्जित किया। मध्य प्रदेश की टीम इस इवेन्ट में 5वें स्थान पर रही।


विस्तृत परिणाम इस प्रकार हैः-
50 मीटर प्रोन सीनियर वुमेन:-
1. गुजरात - 1846.7 अंक , टीम - हेमा केशी, लज्जा गोस्वामी, शैल्जा पटेल
2. पंजाब - 1841. 9 अंक, टीम - अंजुम मुद्दगल, स्फ्टि कौर सामरा, चाहतदीप कौर
3. तमिलनाडु- 1828.8 अंक, टीम - गायत्री एन., व्ही. श्रीनिथि अबिरामी, जी. वर्षा


50 मीटर प्रोन जूनियर वुमेन:-
1. हरियाणा - 1845.8, टीम - निश्चल, शीरिन गोदरा, रमिता
2. पंजाब - 1829.6, टीम - वंशिका शाही, स्फ्टि कौर सामरा, गुरनूर कौर बेनीवाल
3. महाराष्ट्र - 1825.2, टीम - याशिका विश्वजीत शिंदे, भक्ति भास्कर खामकार, प्रनाली दत्ता सूर्यवंशी