7वीं लाल परेड ओपन बैडमिन्टन प्रतियोगिता प्रारंभ


भोपाल। बालक अंडर 13 में शीर्ष वरीयता प्राप्त यश दवे ने सोम सेन को आसानी से 15-1, 15-5 से हराते हुए यहॉ खेली जा रही 7वीं लाल परेड ओपन बैडमिन्टन प्रतियोगिता के तीसरे दौर में प्रवेश किया। वहीं प्रतिभावान विवान प्रताप सिंह ने अंडर 11 व अंडर 13 मंे अपने मुकाबले जीतते हुए प्रतियोगिता के अगले दौर में प्रवेश किया। स्पर्धा स्थानीय पुलिस जिम्नेशियम हॉल लाल परेड मैदान में लाल परेड ग्राउण्ड स्पोर्ट्स क्लब के तत्वावधान में आयोजित की जा रही है।
प्रतिभाशाली यश दवे को अपने दमदार खेल के दम पर सोम सेन को 15-1, 15-5 से हराने में अधिक परिश्रम नहीं करना पडा। पूरे मैच में यश ने सधे हुए खेल का प्रदर्शन किया। दूसरी ओर बालक अंडर 11 में विवान प्रताप सिंह ने तन्मय दरयानी 15-6, 15-3 से हराने के पश्चात् बालक अंडर 13 के अपने मुकाबले में आर्यन खरे 15-5, 15-14 को पराजित कर प्रतियोगिता के दोनों वर्गों में अगले दौर में कदम रखा। विवान दोनों मैचों में अपने उत्कृष्ट खेल का प्रभाव छोडने में कामयाब रहे।  


आज खेले गए मैचों के परिणाम-
बालक अंडर 11 एकल
रिषिक पटेल विवि नीरव तिवारी 15-9, 15-10
मनीमय विवि मानस तागडे 15-11, 15-10
कायन सलूजा विवि शुभ तिवारी 15-4, 15-2
रित्विक अग्रवाल विवि प्रांजय सचान 15-14, 15-14
यथार्थ अग्रवाल विवि इब्राहिम खान 15-7, 15-5
समर्थ सिंह तोमर विवि कृष्ण पंजवानी 15-10,15-11
मौलिक पुरोहित विवि अमिताभ मिश्रा 13-15, 15-9, 15-12
कार्तिकेय सिंह बैस विवि धैर्य गुप्ता 15-8, 15-6
यश विवि निमित रघुवंशी 14-15, 15-8, 15-2
विवान प्रताप सिंह विवि तन्मय दरयानी 15-6, 15-3
अंकुश सिंह विवि आर्यन 15-1, 15-1


बालक अंडर 13 एकल
यश दवे विवि सोम सेन 15-1, 15-5
विवान प्रताप सिंह विवि आर्यन खरे 15-5, 15-14
अंकुश सिंह विवि गर्वित भारद्वाज 15-4, 15-3
सिद्धांत अग्रवाल विवि तन्मय 15-1, 15-10
राजीव राजपूत विवि देव विश्वकर्मा 15-3, 15-11
केतन रत्नपारखी विवि इश्मीत वाधवा 15-11, 13-15, 15-9
श्रेष्ठ परमार विवि धैर्य बोकाडिया 15-3, 15-14
सार्थक विवि तुषार 15-3, 15-1


बालक अंडर 15 एकल
अमनदीप सिंह विवि इश्मीत 15-11, 10-15, 15-10
सचिन मेहर विवि यशराज भटनागर 15-1, 15-4
शिवांश मालवीय विवि सिद्धांत 15-5, 15-5
देवेश सिंह यादव विवि अविरल गुप्ता 15-4, 15-10
कृष्णा सेन विवि शौर्य 15-13, 10-15, 15-11
नीतेश राजपूत विवि पार्थ जैन 15-6, 15-11
अश्विन व्यास विवि शुभांक विश्वकर्मा 15-9, 15-9
तनिष्क सिंघई विवि भव्यराज छतवाल 15-4, 15-2
राजवीर राजपूत विवि हर्ष श्रीवास्तव 15-6, 15-5