आदर्श विद्या मंदिर ने जीता क्रिकेट खिताब

खिताबी मुकाबले में डीपीएस नीलबड़ की टीम को 88 रनों से हराया




भोपाल। आदर्श विद्या मंदिर ने डीपीएस नीलबड़ को 88 रनों से हराकर पहला एसपीजी कप इंटर स्कूल क्रिकेट खिताब जीत लिया है। ओल्ड कैंपियन मैदान पर रविवार को खेले गए फाइनल मैच में आदर्श विद्या मंदिर ने निर्धारित 50 ओवर में 276 रन बनाए। उसकी ओर से राहुल पटेल ने 91, सितान्शु ने 70, रोहन थोराट ने 23, उत्कर्ष 25 तथा अविरल झा ने 36 रनों की पारी खेली। डीपीएस के लक्ष्य और अरहम अकील ने दो-दो विकेट लिए। जबकि ध्रुवराज और अथर्व बिल्लोरे को एक-एक विकेट मिले। जवाब में डीपीएस की टीम 48.5 ओवर में 188 रन बना सकी। उसकी ओर से अरहम अकील 77, यासीम 30 और ध्रुवराज अवस्थी 27 रनों की पारी खेल सके। आदर्श विद्या मंदिर की ओर से अमन चौबे और रोहन थोराट ने 3-3 विकेट लिए। चिरंजीव वालिया और भूपेंद्र को एक-एक विकेट मिले। राहुल मैन आॅफ द फाइनल रहे। पुरस्कार वितरण छत्तीसगढ़ सरकार के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, आॅलसेंट्स ग्रुप की डायरेक्टर केसर बिया, मृगेंद्र सिंह, शैलेंद्र पहलवान, मोहनीश मिश्रा, राजकुमार बत्रा, सूरज तिवारी और एसपीजी के चैयरमेन अरुणेश्वर सिंह देव ने किया। इस टूर्नामेंट में कुल नौ टीमों ने हिस्सा लिया। सभी नौ टीमों को पुरस्कृत किया गया। ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली सभी टीमों को पुरस्कार प्रदान किए गए हों।



  • अरहम अकील प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट

  • विजेता टीम आदर्श विद्या मंदिर

  • उप विजेता डीपीएस नीलबड़

  • प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अरहम अकील (डीपीएस)

  • बेस्ट बाॅलर अविरल झा (आदर्श विद्या मंदिर)

  • बेस्ट बेस्टमैन प्रारब्ध मिश्रा (संस्कार वैली)

  • बेस्ट विकेटकीपर युवराज तोमर (आदर्श विद्या मंदिर)

  • बेस्ट फिल्डर रितिक (डीपीएस )