आईईएस इंटर स्कूल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में अभी, सूर्या, विक्रम, मनोज, मोनू नियति, अनुष्का, राही ने गोल्ड जीते


भोपाल। अभी शर्मा, सूर्या शर्मा, विक्रम शर्मा , मनोज थापा , मोनू कुमार , आदित्य सिंह नेगी, नियति भावसार, अनुष्का दुबे, दीपांजलि मिश्रा, राही पाठक और परिधि विश्वकर्मा ने अपने-अपने वजन वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए आईईएस इंटर स्कूल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में गोल्ड जीते। 
दैनिक भास्कर केे अनुसार आईईएस पब्लिक स्कूल में आयोजित इस प्रतियोगिता में शहर के 20 स्कूल के करीब 150 से अधिक खिलाड़ियों ने भागीदारी की। विजेताओं को क्रमश: 5000 रुपए से पुरस्कृत किया गया। जबकि रजत विजेताओं को 3000 और ब्रॉन्ज जीतने वालों को 2-2 हजार रुपए मिले।