अभिनव काजले की घातक गेंदबाज़ी से सेण्ट जोसफ़ स्कूल ने जीता ख़िताब


भोपाल।  सेण्ट जोसफ़ स्कूल की टीम बनी चैम्पीयन ,स्थानीय ओल्ड कैम्पीयन मैदान पर खेली जा रही राजीव गांधी इंटर स्कूल अंडर -19 क्रिकेट प्रतियोगिता मैं आज फ़ाइनल मैच डीपीएस कोलार व सेण्ट जोसफ़ स्कूल के बीच खेला गया ,सेण्ट जोसफ़ स्कूल ने टास जीतकर बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया और पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 110/10 रन 20 ओवरों मैं बनाए क्रिश याज्ञनिक ने 62 रन व अथर्व ने 13 रन बनाए ,आर्यन साहनी ने 3 विकेट लिए रजत चौहान व रोहित अग्रवाल ने 2-2 शुभम राजावत व रोहित सोनी ने क्रमशः 1-1 विकेट लिए ।
जवाबी पारी खेलते हुए डीपीएस कोलार की टीम अभिनव काजले की घातक गेंदबाज़ी के सामने मात्र  ने 7.3 ओवरों मैं 19/10 रन ही बना सकी लविन मंदानी व रोहित ने 5-5 रन बनाए ,सेण्ट जोसफ़ की ओर अभिनव काजले ने 7 व से शिवांश शर्मा ने 3 विकेट लिए इस प्रकार सेण्ट जोसफ़ स्कूल अरेरा कालोनी ने 90 रनों से जीत दर्ज कर इंटर स्कूल अंडर-19 चैम्पीयन होने का गौरव प्राप्त किया । मैच मैं शानदार गेंदबाज़ी के लिए अभिनव काजले को  मैन ओफ द मैच दिया गया ।



प्रतियोगिता मैं श्रेष्ठ रहे :-
 श्रेष्ठ गेंदबाज़ :-यजुष मिश्रा (संस्कार वेली स्कूल)
 श्रेष्ठ बल्लेबाज़:- क्रिश मल्होत्रा (सेण्ट जोसफ़ स्कूल अरेरा कालोनी)
श्रेष्ठ विकेट कीपर:- लविन मंदानी (डीपीएस कोलार)
 मैंन ऑफ़ द मैच फ़ाइनल :-अभिनव काजले  ( सेण्ट जोसफ़ स्कूल )



प्लयेर ऑफ़ द टूर्नामेंट:- शिवांश चतुर्वेदी (मदर टेरेसा स्कूल )
आज प्रतियोगिता का पुरुस्कार वितरण मुख्य अतिथि श्री जोस चाको उप संचालक खेल विभाग  ने श्री अजय राज वैद्य विजी ट्राफ़ी की अध्यक्षता मैं किया इस अवसर पर वरिष्ठ क्रिकेटर श्री राजेन्द्र राव ,मुजीब ऊद्दिन ,कृष्णा सिंह ,के डी गुप्ता ,वसीम आफ़ाक व सुमित तनेजा आदि बड़ी संख्या मैं खिलाड़ी उपस्थित थे ।