ऐयर रायफल (पुरूष) और फ्री रायफल तथा प्रोन पोजिशन (पुरूष) के प्रारंभिक मुकाबले खेले

63वीं राष्ट्रीय रायफल/पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता 



भोपाल।  भोपाल के समीप गौरा गांव स्थित विश्व स्तरीय मध्य प्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी में  7 दिसम्बर, 2019 से 4 जनवरी, 2020 तक 63वीं राष्ट्रीय शूटिंग (रायफल/पिस्टल) प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।



बुधवार 11 दिसम्बर को ऐयर रायफल पुरूष और फ्री रायफल प्रोन पोजिशन पुरूष वर्ग के प्रारंभिक मुकाबले खेले गए। 13 दिसम्बर को 10 मीटर एयर रायफल के फायनल मुकाबले ख्ेाले जायेगें जिसमें देश के टाॅप शूटर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। 13 दिसम्बर को ही 10 मीटर एयर रायफल पुरूष तथा पैरा केटेगरी के खिलाड़ियों की विकट्री सेरेमनी आयोजित होगी।  यहां उल्लेखनीय है कि प्रतियोगिता में देश भर के 7 हजार 472 खिलाड़ी प्रतिभागिता कर रहे है। 12 दिसम्बर को ऐयर रायफल (पुरूष) और फ्री रायफल प्रोन पोजिशन (पुरूष) के द्वितीय चरण के मुकाबले खेले जायेंगे।