अक्षुन, यश, डॉ अश्विनी स्याल-शेखर, आरके जोशी-शैलेन्द्र सिन्हा को खिताब

7वीं लाल परेड ओपन बैडमिन्टन प्रतियोगिता



भोपाल । अक्षुन सिंह ने आयुष पंजारिया को 21-13, 21-5 से तथा यश दवे ने गुरप्रीत सिंह को 21-8, 21-8 से हराते हुए यहॉ खेली जा रही 7वीं लाल परेड ओपन बैडमिन्टन प्रतियोगिता के अन्तर्गत क्रमशः बालक अंडर 11 व बालक अंडर 15 का खिताब अपने नाम कर लिया। 60 वर्ष युगल वर्ग में डॉ अश्विनी स्याल-जी शेखर, 55 वर्ष वर्ग में आरके जोशी-शैलेन्द्र सिन्हा ने खिताब जीते। पुरूष एकल में हिलाल जाफरी, 45 वर्ष में राजीव सक्सैना, सुधीर खरे फायनल में पहुॅचे गए हैं।
लाल परेड ग्राउन्ड स्पोर्ट्स क्लब द्वारा स्थानीय पुलिस जिम्नेशियम में आयोजित की जा रही स्पर्धा में रविवार को पुरूष एकल में हिलाल जाफरी ने राहुल मनचंदा को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 21-15, 21-14 से हराकर फायनल में प्रवेश किया। दूसरा सेमीफायनल चौथी वरीयताधारी प्रखर बन्छोर व अंतष श्रीवास्तव के मध्य खेला जायेगा। 35 वर्ष एकल का फायनल धीरेन्द्र देसाई और आदित्य पवार तथा पुरूष एकल 45 वर्ष का खिताबी मुकाबला शीर्ष वरीय राजीव सक्सैना व दूसरी वरीयता के सुधीर खरे के मध्य खेला जायेगा।



60 वर्ष युगल वर्ग में राजधारी के प्रसिद्ध बाल रोग चिकित्सक डॉ अश्विनी स्याल व जी शेखर की जोडी ने अजय अरोरा व बीके शिकारी को 21-19, 21-17 से हराकर खिताब अपनी झोली में डाला। 55 वर्ष वर्ग में आरके जोशी-शैलेन्द्र सिन्हा की जोडी ने सुनील देसाई-विवेक तत्ववादी की जोडी को रोमांचक मुकाबले में 22-20, 21-15 से हराकर खिताब अपने नाम किया।
बालक अंडर 11 के खिलाबी मुकाबले में अक्षुन सिंह ने आयुष के विरूद्ध पहले गेम थोडा संघर्ष के बाद 21-13 से जीता। दूसरे गेम में उन्होंने अपने आकर्षक ड्रॉप से अंक अर्जित करते हुए 21-5 से दूसरा गेम जीतकर खिताब जीत लिया। बालक अंडर 15 में शीर्ष वरीय यश दवे ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए गुरप्रीत को सीधे गेमों में 21-8, 21-8 से हराकर चैम्पियन बनने का गौरव हासिल किया। यश ने अपने दमदार खेल से उपस्थित खेलप्रेमियों को प्रभावित किया। पुरूष एकल में अंतष श्रीवास्तव ने उलटफेर करते हुए दूसरी वरीय आदित्य सिंह पवार को 21-12, 21-10 से हराकर सेमीफायनल में जगह बनाई।


अन्य परिणाम-
पुरूष एकल क्वार्टर फायनल
प्रखर बंछोर विवि राहुल रजक 21-19, 21-19
अंतष श्रीवास्तव विवि आदित्य सिंह पवार 21-12, 21-10


पुरूष युगल सेमीफायनल
अमित पाटनकर-जयंत अलोन विवि अंतष श्रीवास्तव-दिव्येश मलिक 21-12, 21-19
मनीष ननारे-रविन्दर चावला विवि प्रखर बन्छोर-रवि राय 21-12, 21-16


पुरूष एकल 35 वर्ष सेमीफायनल
आदित्य पवार विवि अशोक कुमार 21-4, 21-18


पुरूष युगल 35 वर्ष
धीरेन देसाई-रविन्दर चावला विवि मो. युसुफ-स्वपनेश शर्मा 21-15, 21-15
डॉ सुमित-सर्वेश विवि आशीष गुप्ता-अशोक कुमार 21-16, 21-17
पंकज जैन-प्रसन्ना विवि जीएस धाकड-विकास सिंह 21-17, 22-20


पुरूष एकल 40 वर्ष
अमित साहू विवि अशोक चौकीकर 21-6, 21-6
नंदकुमार वानखेडे विवि सौरभ तिवारी 21-11, 21-8
पवन वाधवा विवि प्रसन्ना 21-15, 21-11


पुरूष युगल 40 वर्ष
अमित बिंदल-पंकज जैन विवि अनुज ग्रोवर-नरेश थारानी 21-10, 21-16
आशीष मट्टा-डॉ सुमित उप्रेती विवि संदीप-विनोद यादव 22-20, 22-20
मनीष नहारे-संदीप खन्ना विवि अमर ंिसंह-प्रभाकर 21-9, 21-10


पुरूष एकल 45 वर्ष सेमीफायनल
राजीव सक्सैना विवि डॉ रजनीश मारन 21-18, 21-13
सुधीर खरे विवि उमेश मंघनानी 21-16, 21-15
 
पुरूष युगल 45 वर्ष सेमीफायनल
गिरीष मनचंदा-राजीव सक्सैना विवि डॉ रजनीश मारन-विजय वसे 21-6, 21-14
पवन भदौरिया-राहेश गुप्ता विवि जय सक्सैना-शैलेन्द्र बागरे 19-21, 21-19, 21-8


पुरूष युगल 50 वर्ष
परेश अग्रवाल-संजीव जैन विवि कांता राव-विपिन माहेश्वरी 14-21, 21-18, 21-10
आशीष तनेजा-भरत मिश्रा विवि आशुतोष राय-राजीव सचदेव 21-11, 22-20
नरेश बागडे-पियूष भटनागर विवि डॉ समीर सिंह-शैलेन्द्र बागरे 18-21, 21-19, 21-19


पुरूष एकल 55 वर्ष सेमीफायनल
सुनील देसाई विवि डीएस चौहान 21-11, 21-14


पुरूष युगल 55 वर्ष सेमीफायनल
सुनील देसाई-विवेक तत्ववादी विवि भरत मिश्रा-गोविन्द पंजवानी 21-11, 21-13
आरके जोशी-शैलेन्द्र सिन्हा विवि अनिल शर्मा-लक्ष्मीनारायण 21-12, 21-19