बेसबॉल प्रतियोगिता में भोपाल और सागर की महिलाएं फाइनल में

- एलएनसीटी आरजीपीवी राज्य स्तरीय बेसबॉल प्रतियोगिता



भोपाल। लक्ष्मी नारायण कॉलेज ऑफ़ टेक्नोलॉजी में राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के तत्वावधान में राज्य स्तरीय बेसबॉल महिला एवं पुरुष प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। महिला वर्ग में भोपाल और सागर की टीमों के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इससे पहले प्रतियोगिता का शुभारंभ डॉ मंजू सिंह अधिष्ठाता छात्र कल्याण आरजीपीवी द्वारा डॉ.अनुपम चौकसे सचिव एलएनसीटी ग्रुप की उपस्थिति में किया गया।



महिला वर्ग के पहले सेमीफाइनल में गत वर्ष की विजेता भोपाल ने इंदौर को 2-0 से हराया। इसमें एलएनसीटी की कामाक्षी एवं आशी कोठारी ने रन काउंट किए, जबकि पिचर रिया वर्गीस एवं कैचर अंजली पांडे ने शानदार प्रदर्शन किया। दूसरे सेमीफाइनल में सागर ने उज्जैन को 3-0 से हराया। वहीं, पुरुष वर्ग के मुकाबलों में उज्जैन ने जबलपुर को 1-0 से तथा सागर ने रीवा को 2-0 से हराकर सेमीफाइनल में स्थान बनाया। स्पर्धा सचिव पंकज जैन ने बताया कि प्रतियोगिता में अमित सिंह, महेश सोदिया, शांतनु पांडे, अंतर्राष्ट्रीय बेसबॉल खिलाड़ी पलक जैन, अंतरराष्ट्रीय बेसबॉल खिलाड़ी वुमन वल्र्ड कप में भाग ले चुकी जेनब खान, रुचिता यादव, रुकमणी भिलाला, शिवानी बामने अंपायर की भूमिका निभा रहे हैं। बुधवार को प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे एवं पुरस्कार वितरण समारोह होगा। इस प्रतियोगिता से आरजीपीवी की टीम का चयन किया जाएगा जो ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी बेसबॉल चैंपियनशिप में हिस्सा लेगी।