भावना, निधि, वर्षा, संगीता बैडमिंटन के सेमीफाइनल में

एलएनसीटी फैकल्टी ओलंपियाड 2019 प्रारंभ



भोपाल। एलएनसीटी समूह द्वारा फैकल्टी ओलंपियाड 2019 का सोमवार को भव्य शुभारंभ विभिन्न संस्थाओं में किया गया। एलएनसीटी परिसर में आयोजित प्रतियोगिताओं में बैडमिंटन, टेबल टेनिस, कैरम, शतरंज आदि के महिला एवं पुरुष वर्ग के सिंगल्स मुकाबले प्रारंभ हुए।



महिला वर्ग के बैडमिंटन सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में भावना पिल्लई ने सोनाली सोनी को 15-8,15-8 से, निधि सिंह ने पूजा सक्सेना को 15- 9, 15-7 से, वर्षा परमार ने दीक्षा सोतिया को 15- 3,15 -10 से तथा संगीता कपूर ने दीक्षा कुरचानिया को 15-10,15-12 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। वहीं, टेबल टेनिस पुरुष वर्ग में प्रोफेसर अमोल बर्वे ने एसपी सिंह को 2-1 से, अनुराग सोनी ने विजय यादव को 3-0 से, विवेक राय ने डॉ शोएब मुनीर को 2-1 से, डॉक्टर विवेक रिछारिया ने प्रखर सिंह को 3-0 से हराया। ललित पारीक, जमील अहमद, डॉ.प्रशांत पांडे, डॉ.जी कुमार, डॉक्टर विनीत रिछारिया ने अपने-अपने मुकाबले जीते। इससे पहले प्रतियोगिता का शुभारंभ डॉ. अनुपम चौकसे सचिव एलएनसीटी समूह द्वारा डॉ. अशोक राय ओएसडी, डॉ. कैलाश श्रीवास्तव प्राचार्य, डॉ. एके सचान, डॉ विनय कुमार साहू, की उपस्थिति में किया। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति के लिए खेल बहुत आवश्यक है, इसलिए आप लोगों के लिए खेलों का यह सप्ताह दिया गया है जिसमें समूह के सभी संस्थाओं में खेलकूद गतिविधियां फैकल्टी के लिए आयोजित की गई है। इनमें से 1-1 टीम निकाली जाएगी और उनके बीच में मुकाबले खेले जाएंगे। तत्पश्चात पुरस्कार वितरण भव्य स्तर पर किया जाएगा।



कैरम के मुकाबलों में पुरुष वर्ग में डॉ. नितिन, आशीष जैन, रविचंद्र सुमन, रोहित राठौर, प्रेम कुमार सोनी, जमील अहमद, मोनिश खान, ताज़ेन अली, डॉ एम साहू, आरजी पाटिल, प्रोफेसर अनिल चौरसिया, मिस्टर पराग सुहानी, मिस्टर मानवेंद्र सिंह, डॉ आशीष खरे ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया। शतरंज के पुरुष वर्ग के मुकाबलों में शिव शेखर पटेल, श्रेयांश जैन, सचिन खरे, राजीव सिंह परिहार, अरुण पटेल, डॉक्टर केएन शुक्ला, डॉ सैयद उबेद, प्रोफेसर दीनू पवार, डॉक्टर सचिन तिवारी, अभिनव भार्गव, प्रोफेसर धर्म सिंह, निकेतन मिश्रा ने अपने-अपने मुकाबले जीते। खेल अधिकारी पंकज जैन ने बताया कि मंगलवार को पुरुष वर्ग के क्रिकेट मुकाबले, महिला वर्ग की टेबल टेनिस, शतरंज एवं कैरम मुकाबले खेले जाएंगे। एक सप्ताह तक चलने वाले इस एलएनसीटी फैकल्टी ओलंपियाड में जेएनसीटी, आरडीसीएस, एलएनसीटी यूनिवर्सिटी, नर्सिंग कॉलेज में मुकाबले खेले जा रहे है।