भोपाल बॉर रेड व नगर निगम की टीमें जीतीं


भोपाल । स्थानीय ओल्ड कैम्पीयन मैदान पर आज 20 वीं मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट प्रतियोगिता प्रारम्भ हुई पहला मैच :- जिसमें आज का उदघाटन मुक़ाबला ज़िला बॉर भोपाल रेड व भोपाल खेल पत्रकार एकादश के  बीच खेला गया ,टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए खेल पत्रकार एकादश ने 177/8 रन बनाए ,आनंद रज़क ने 77 रोहिताश ने 37 व प्रभात शुक्ला ने 21 रन बनाए भोपाल बॉर रेड की ओर से भरत सिंह तोमर ने 3 प्रदीप दुबे ने 2 विकेट लिए ।


जवाबी पारी खेलते हुए भोपाल बॉर रेड टीम ने 180/5 रन बनाकर मैच को पाँच विकेट से जीत लिया ,सुमन मण्डल ने 65 राजेश बर्मन ने 29 साहिल खान ने 26 रन बनाए ,भोपाल खेल पत्रकार एकादश की ओर से विवेक साध्य ने 2 जबकि मोहन द्विवेदी ,जितेन्द्र बागरे व दीपक बाजपई ने क्रमशः 1-1 विकेट लिए ।


मैच मैं शानदार बल्लेबाज़ी के लिए सुमन मण्डल  को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया ।


दूसरा मैच :-ऐम्स विरुद्ध नगर निगम खेला गया ,टास जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए नगर निगम ने 189/6 रन बनाए रवि नरवारे ने 55 विजय ने 37,शैलेंद्र ने 34 व फ़हद ने 27 रन बनाए ,ऐम्स की ओर से प्रखर ने 3 जबकि ज़हीर व मिथुन ने क्रमशः 1-1 विकेट लिए । जवाबी पारी खेलते हुए ऐम्स की टीम 128/9 रन ही बना सकी , प्रकार ने नगर निगम ने 61 रनों से जीत दर्ज की ,कीर्ति ने 29 जबकि रंजीत व विशाल ने क्रमशः 25-25 रन बनाए ।नगर निगम की ओर से रवि नरवारे व फ़हद खान ने 4-4 विकेट लिए ।



मैच मैं शानदार दोहरे प्रदर्शन के लिए रवि नरवारे को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया 
प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अथिति  ध्रुव नारायण सिंह पूर्व विधायक ने अजय राजवैद्य पूर्व विजी ट्राफ़ी की अध्यक्षता मैं किया ,इस अवसर पर विशेष अथिति के रूप मैं उपस्थित थे मोहन चतुर्वेदी ,उमर खान 'बाबा' ,राजेन्द्र राव सादऊद्दिन ,हेमंत सूदन ,एम के भटनागर । आज इस अवसर पर उपस्थित थे  प्रदीप दुबे ,योगेन्द्र व्यास ,राजेश कुमार साहू ,अजय भगत ,बल्लु वशिष्ठ ,अतुल खरे ,एस एस सोलंकी ,भारत तोमर ,जितेन्द्र ,राजेश कुमार आदि ।