भोपाल गर्ल्स लगातार दूसरी बार चैंपियन

अंडर-16 अंतर संभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में नर्मदापुरम को 10 विकेट से हराया



भोपाल। भोपाल संभाग की लड़कियों ने लगातार दूसरी बार अंडर-16 इंटर डिवीजनल गर्ल्स क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीता है। पिछले साल की चैंपियन भोपाल ने सोमवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में नर्मदापुरम को दस विकेट से हराया।


दैनिक भास्कर के अनुसार मुरैना में नर्मदापुरम ने टॉस जीता और बल्लेबाजी को चुना। लेकिन नर्मदापुरम बल्लेबाजों ने इस फैसले को गलत साबित करते हुए 101 रनों का स्कोर बनाया। भोपाल की बल्लेबाजों ने जीत के लिए 102 रन आसानी से बिना विकेट गंवाए बना लिए। सलामी बल्लेबाज जसनीत कौर ने नाबाद 40 और अंशुलिका सिंह ने नाबाद 46 रन की पारियां खेलीं।



इससे पहले नर्मदापुरम की ओर से कप्तान अनन्या दुबे ने 47 रनों की संघर्षपूर्ण पारी खेली। उन्होंने 77 गेंदों का सामना करते हुए एक छोर संभाले रखा। लेकिन उन्हें किसी बल्लेबाज का साथ नहीं मिला। टीम की सलामी बल्लेबाज अनामिका रघुवंशी (8) और यामिनी (14) को छोड़ दें तो सभी बल्लेबाज बिना खाता खोले ही पैवेलियन लौट गईं। भोपाल की ओर से कप्तान सौम्या तिवारी ने सात बल्लेबाजों को पैवेलियन की राह दिखाई। खुशी यादव और समृद्धि सक्सेना के हिस्से एक-एक विकेट आए। सौम्या तिवारी को सटीक गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।