भोपाल। विश्व शतरंज संघ के द्वारा और अखिल भारतीय शतरंज संघ द्वारा अधिकृत भोपाल इंटरनेशनल ग्रांड मास्टर शतरंज चैंपियनशिप का भव्य शुभारंभ आज कांता श्रवण पैलेस में श्री अनुराग जैन, आईएएस, अतरिक्त मुख्य वित्त सचिव मध्य प्रदेश शासन, डॉ एसएल थाओसेन ,आईपीएस ,डायरेक्टर खेल और युवा कल्याण विभाग मध्य प्रदेश के मुख्य आथित्य और मध्य प्रदेश शतरंज संघ के अध्यक्ष सुनील बंसल और सचिव कपिल सक्सेना की उपस्थिती में सम्पन्न हुआ ।
मध्य प्रदेश शतरंज संघ ,खेल एवं युवक कल्याण विभाग और अकेडमी ऑफ चेस एजुकेसन के तत्वाधान में हो रही इस प्रतियोगिता में सर्वप्रथम आयोजन समिति की ओर से सभी अतिथियों और सभी विदेशी खिलाड़ियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया तत्पश्चात भारतीय संस्कृति और सभ्यता के अनुसार द्वीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का आरंभ हुआ ।
मुख्य अतिथि श्री अनुराग जैन नें विदेशो से बड़े बड़े ग्रांड मास्टरों के भोपाल में आकर खेलने को बेहद बड़ी बात बताया तो डॉ एसएल थाओसन नें खेल युवक कल्याण विभाग की ओर से प्रतियोगिता के लगातार लोकप्रिय होने पर खुशी व्यक्त की और खिलाड़ियों को शुभकामनाए व्यक्त की । आयोजन सचिव कपिल सक्सेना नें सभी अभिभावकों का बच्चो के लिए उनके समर्पण का धन्यवाद किया ।