20 वीं मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट प्रतियोगिता -2019
आज डिपार्टमेंटल क्रिकेट प्रतियोगिता का फ़ाइनल मैंच नगर निगम व डी जी पी एकादश के बीच खेला गया ,टास डी जी पी एकादश ने जीता व पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 186/7 रन बनाए ,कप्तान के जी शर्मा ने आकर्षक 69 रन विनय ने 53 व प्रीतम ठाकुर ने 18 रन बनाए ,नगर निगम की ओर से अजय व अरविन्द चौहान ने क्रमशः 3-3 विकेट लिए ।
जवाबी पारी खेलते हुए नगर निगम की टीम 162/8 रन ही बना सकी ,अरविन्द चौहान ने 60 ईशा खान 44 व शैलेंद्र ने 19 रन बनाए ,डी जी पी एकादश की ओर से शुभम सिंह चौहान ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 4 विकेट लिए जबकि मंजीत सिंह ने 2 व अरुण सिंह व वैभव ने क्रमशः 1-1 विकेट लिए ।इस प्रकार डी जी पी एकादश ने मैंच 25 रनों से जीतकर लगातार दूसरी बार ट्राफ़ी पर क़ब्ज़ा जमाया ।
मैंच मैं शानदार गेंदबाज़ी के लिए शुभम सिंह चौहान को मैन ऑफ द मेच चुना गया
प्रतियोगिता मैं श्रेष्ठ रहे :-
श्रेष्ठ गेंदबाज़ :-इक़बाल सिद्दीक़ी (डब्लू सी आर)
श्रेष्ठ बल्लेबाज़ :-राहुल बामोरे (डब्लू सी आर)
श्रेष्ठ अनुशासित टीम :-ऐम्स भोपाल
मैन ऑफ द मेच फ़ाइनल :-शुभम सिंह चौहान (डी जी पी एकादश)
मैन ऑफ द टूर्नामेंट :-अरविंद चौहान (नगर निगम )