देवांश यदुवंशी मप्र अंडर-17 शालेय क्रिकेट टीम के कप्तान बने

भोपाल। मप्र अंडर-17 शालेय क्रिकेट टीम घोषित कर दी गई है। टीम की कमान देवांश यदुवंशी को सौंपी गई है। टीम तीन जनवरी से दमनद्वीव में आयोजित एसजीएफआई नेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी। टीम का कैंप इंदौर में 27 नवंबर से चल रहा है। टीम इस प्रकार है- देवांश यदुवंशी, अथर्व महाजन, सागर यादव, मीत त्रिपाठी, रजनीश पटेल, विभुम द्विवेदी, युवराज चौधरी, सारांश सुराना, वेदांत जाचक, राज राय, आयुष यादव, निशांत सिंह, रोहित चौबे, अथर्व यादव, आयुष राजपूत, आकाश लोधी। अतिरिक्त- जतिन मेवाड़ा, अथर्व नायडू, अरवाज खान, शक्ति प्रसाद साेनी, शिवांश साहू और हर्ष माली। दल प्रबंधक संजय वर्मा, अताउल्ला कोच, अश्विन वाजपेयी मैनेजर।