एकलव्य राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में हैंडबॉल, फुटबॉल, कबड्‌डी में मप्र जीता, वॉलीबॉल में हारा


भोपाल| हैंडबॉल, फुटबॉल और कबड्‌डी में मेजबान मप्र की टीमों ने एकलव्य राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में जीत से शुरुआत की है। जबकि वॉलीबॉल में उसकी दोनों टीमों को पराजय झेलनी पड़ी। सरिता और अभय ने अपने-अपने वर्ग के बैडमिंटन एकल मुकाबले जीते।


दैनिक भास्कर के अनुसार राजधानी के अलग-अलग स्थानों में खेले जा रहे एकलव्य राष्ट्रीय खेलों में सोमवार को हैंडबॉल के अंडर-19 बालिका वर्ग में मप्र की लड़कियों ने हिमाचल पर 14-0 की एकतरफा जीत दर्ज की। फुटबॉल के अंडर-19 बालिका वर्ग मप्र की टीम एक गोल से जीती। साथ गुजरात की टीम से एक-एक से ड्रा खेला। कबड्‌डी के अंडर-19 आयु समूह में मप्र ने गुजरात को 48-47 से हराया। अंडर-14 बालक में उत्तराखंड, गुजरात, तेलंगाना ने अपने-अपने मैच जीते। इस आयु समूह के बालिका वर्ग में मप्र को ओडिशा के हाथ 9-44 की पराजय झेलनी पड़ी। वॉलीबॉल के अंडर-19 आयु समूह के बालक वर्ग में मप्र को उत्तराखंड ने 2-0 से और बालक वर्ग में आंध्रप्रदेश ने 2-0 से हराया। बैडमिंटन अंडर-14 में मप्र की सरिता ने साक्षी को 2-0 से हराया। जबकि बालक वर्ग में अभय ने त्रिपुरा के खिलाड़ी पर 2-0 की जीत दर्ज की।