एलएनसीटी फैकल्टी ओलंपियाड  में बैडमिंटन में निधि सिंह चैंपियन


भोपाल। एलएनसीटी समूह द्वारा आयोजित फैकल्टी ओलंपियाड में बुधवार को बैडमिंटन महिला वर्ग के फाइनल मुकाबले में निधि सिंह ने डॉ. संगीता कपूर को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 2-1 से हराकर खिताब जीता। जय नारायण कॉलेज ऑफ़ टेक्नोलॉजी में खेले गए टेनिस बॉल क्रिकेट मुकाबलों में जेएनसीटी ने एलएनसीटी मैकेनिकल को सात विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मेकेनिकल ने निर्धारित 10 ओवरों में 6 विकेट खोकर 95 रन बनाए। प्रेम सोनी ने शानदार 50 रनों का योगदान दिया। जवाब में जेएनसीटी ने सात विकेट खोकर निर्धारित लक्ष्य हासिल कर लिया। 



दूसरे मुकाबले में ऋषिराज डेंटल कॉलेज ने एलएनसीटीएस सीएसई को 37 रनों से हराया। जेके कोलार खेल मैदान पर आयोजित मैच में नर्सिंग कॉलेज में डॉक्टर्स की टीम को 25 रनों से हराया। एलएन सिटी एक्सीलेंस के खेल मैदान पर खेले गए मैच में एलएनसीटी नॉन टीचिंग ने जेके नॉन टीचिंग को 26 रनों से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए विजेता टीम ने 10 ओवरों में 6 विकेट खोकर 1०१ रन बनाए, जिसमें जयंत सिंह 24 प्रेम नारायण 18 डॉ अशोक राय 12 एवं अंबिकेश्वर पाठक ने 8 रनों का योगदान दिया। जवाब में जेके की टीम 8.3 ओवर में 63 रन ही बना पाई। 



मैच में लेखा विभाग के दीपक यादव ने अविश्वसनीय कैच लिया। एक अन्य मैच में ईसी ने मैकेनिकल को 4 विकेट से हराया। ईसी के बल्लेबाज शोएब मुनीर ने  16 गेंदों पर  धुआंधार 60 रन बनाए। आज के अंतिम मुकाबले में एलएनसीटी ईएक्स ने सीएसई को 42 रनों के विशाल अंतर से हराया। मैचों में अंपायरिंग की भूमिका प्रखर अग्रवाल, यशवंत ध्यानेश, नितिन, विशाल, महेश, तनवंत सिंह, आलोक, राधेश्याम एवं अखिलेश पटेल ने की।