एलएनसीटी फैकल्टी ओलंपियाड: जमील एवं पराग कैरम के फाइनल में

नॉन टीचिंग, जेके, ऋषिराज, ई-एक्स सेमीफाइनल में



भोपाल। एलएनसीटी एक्सीलेंस के खेल मैदान पर एलएनसीटी फैकल्टी ओलंपियाड के अंतर्गत कैरम में जमील अहमद और पराग सुहानी ने खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया। वहीं, टेनिस बॉल क्रिकेट में एलएनसीटी नॉन टीचिंग, जेके, ऋषिराज और ई-एक्स की टीमों ने सेमीफाइनल में जगह बनाई।



कैरम के सेमीफाइनल मुकाबले में जमीलने मोहम्मद अनवर को 29-25 से तथा पराग ने आशीष खरे को 29-22 हराकर फाइनल में प्रवेश किया। क्रिकेट में एलएनसीटी नॉन टीचिंग ने ईसी को 17 रनों से हराया। विजेता  टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवरों में आठ विकेट खोकर 85 रन बनाए। जयंत सिंह ने शानदार 25 रन, विनोद 12, जमील एवं डॉ अशोक राय ने 15-15 रनों का योगदान दिया। जवाब में ईसी की टीम कप्तान शोएब मुनीर ने 32 रन बनाकर कुछ हद तक संघर्ष किया और पूरी टीम  8 ओवर में 68 रनों पर सिमट गई। विजेता टीम की ओर से मनोज 3 विकेट, दीपक यादव 2 विकेट, खेलेन्द्र 1 विकेट लिया। जेएनसीटी के खेल मैदान पर एलएनसीटी ई-एक्स की टीम ने जेएनसीटी को 40 रन से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। इलेक्ट्रिकल के गेंदबाज रणविजय सिंह ने शानदार हैट्रिक बनाई। जेके कोला खेल मैदान पर जेके नॉन टीचिंग ने नर्सिंग कॉलेज को 9 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में स्थान बनाया।