ICC Awards 2019: स्मृति मंधाना को मिली आईसीसी महिला वनडे और टी20 टीम ऑफ द ईयर में जगह


दुबई । भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना को मंगलवार को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की साल की वनडे और टी20 टीम में शामिल किया गया है। वनडे टीम में मंधाना के साथ झूलन गोस्वामी, पूनम यादव और शिखा पांडे को भी जगह मिली है, जबकि टी20 टीम में उनके साथ दीप्ति शर्मा इकलौती भारतीय महिला क्रिकेटर हैं।


23 साल की मंधाना ने 51 वनडे इंटरनेशनल और 66 टी20 इंटरनेशनल के अलावा दो टेस्ट मैच में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। उन्होंने वनडे इंटरनेशनल और टी20 इंटरनेशनल में 3476 रन बनाए हैं। इस साल की शुरुआत में श्रीलंका के खिलाफ रिकॉर्ड 148 रन की पारी खेलने वाली ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हीली को साल की बेस्ट महिला टी20 क्रिकेटर चुना गया है। ऑस्ट्रेलिया की एलिसे पेरी को साल की बेस्ट महिला वनडे क्रिकेटर चुना गया है। इस ऑलराउंडर खिलाड़ी के नाम 2019 में 73.50 की औसत से 441 रन बनाने के अलावा 13.52 की औसत से 21 विकेट भी हैं।


ऑस्ट्रेलिया की ही मेग लैनिंग को वनडे इंटरनेशनल और टी20 इंटरनेशनल दोनों टीमों का कप्तान चुना गया है। पेरी को इसके साथ ही सभी फॉरमैट को मिलाकर दिए जाने वाले रशेल हेहोई-फ्लिंट पुरस्कार (साल की बेस्ट महिला क्रिकेटर) के लिए चुना गया। साल के उभरती हुई क्रिकेटर का पुरस्कार थाईलैंड की चानिडा सुथिरयुंग को दिया गया। 26 साल की इस तेज गेंदबाज ने इस साल आईसीसी महिला टी20 विश्व कप क्वॉलिफायर में 12 विकेट लिए थे। लाइव हिन्दुस्तान से साभार