कतर इंटरनेशनल कप : मीराबाई चानू ने 49 किलो वर्ग में जीता गोल्ड मेडल


दोहा। भारत की मशहूर महिला वेटलिफ्टर साइखोम मीराबाई चानू ने शुक्रवार को कतर इंटरनेशनल कप में महिलाओं के 49 किलो भार वर्ग में गोल्ड मेडल अपने नाम किया। ओलंपिक क्वॉलिफायर टूर्नामेंट में मीराबाई चानू ने 194 किलोग्राम का सर्वश्रेष्ठ भार उठाया। इस टूर्नामेंट से मिले अंक चानू को टोक्यो ओलंपिक-2020 के लिए निकाली जाने वाली फाइनल रैंकिंग में मदद करेंगे। चानू ने स्नैच और जर्क में एक-एक बार क्लीन लिफ्ट किया। मीराबाई चानू भारत के लिए वर्ल्ड चैंपियनशिप और कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड जीत चुकी हैं। 2017 में मीराबाई चानू ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड जीता था, जबकि 2018 में गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था।



2014 ग्लास्गो कॉमनवेल्थ में मीराबाई चानू ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया था। 2016 रियो ओलंपिक के लिए मीराबाई चानू ने क्वॉलिफाई तो किया था, लेकिन वो इवेंट फिनिश नहीं कर पाई थीं। 2018 में उन्हें राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड से नवाजा गया था, जबकि इसी साल उन्हें पद्म श्री से भी सम्मानित किया गया था। लाइव हिन्दुस्तान से साभार