खशविन, रेहान, मनवर्धन, विवान सेमीफाइनल में पहुंचे

भोपाल। मध्यप्रदेश टेनिस संघ के तत्वावधान में फ्यूचर टेनिस एकेडमी द्वारा आयोजित चौथी एमपी टेस्ट रैंकिंग टेनिस चैपियनशिप में खुशविन जैफरी, रेहान मलिक, मनवर्धन राखेचा व विवान गौतम ने अपने-अपने आयु वर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश पहुंच गए हैं।



सलैय्या स्थित एकेडमी में खेली जा रही इस स्पर्धा के बालक अंडर-12 के क्वार्टर फाइनल में भोपाल के खुशविन जैफरी ने ग्वालियर के रूद्र बाथम को 4-3, 04, 10-8 से मात दी। वहीं इंदौर के रेहना मलिक ने इंदौर के ही आदित्य पंवार को 4-2, 4-1 से शिकस्त दी। इंदौर के देवांश छाबरा ने अपने ही शहर के कनिष्क कथुरिया को 4-2, 4-0 से तथा इंदौर के वंश पटेल ने भोपाल के मो. असिम को 4-0, 3-4, 10-6 से मात देकर अंतिम चार में स्थान बनाया।


बालक अंडर-14 के क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में रेहान मलिक ने इंदौर के ही प्रत्युश शिवहरे को 6-2, 6-4 से, मनवर्धन राखेचा ने शिखर वाधवानी को आसानी से 6-1, 6-1 से, विवान गौतम ने भोपाल के सोहम राऊत को 6-2, 5-7, 10-8 से तथा इंदौर के अविरल शर्मा ने अपने ही शहर के कुश भसीन को 6-3, 6-3 से मात देकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।


महिला एकल के प्री-क्वार्टर फाइनल में रुबिता मीना, नव्या दीक्षित, सारा यादव, शिवांगी रावत, शिव्यांशी गुप्ता, आशी पाहवा, दृष्टि यादव व संजना सिंह ने जीत हासिल कर क्वार्टर फाइनल में स्थान बनाया। पुरुष एकल के प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में भावेश गौर, दीप मुनीम, आलोक हजारे, रौनक वाधवानी ने जीत हासिल कर क्वार्टर फाइनल में स्थान बनाया।


बालिका अंडर-14 के क्वार्टर फाइनल में पहल खराड़कर, कोमल जैसवार, लोरेन जेफरी, ईशिका गंगवाल, गायत्री बब्बर, आयशा सय्यद, गार्गी सिंह व आलिया खातून पहुंची।