मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट प्रतियोगिता में बी एस एस व रियान वाटर की टीमें जीतीं



भोपाल। आज का पहला मैच ईएमपीएल विरुद्ध  बीएसएस के मध्य खेला गया। टॉस जीतकर बीएसएस ने पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। ईएमपीएल  ने पहले बल्लबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 163 रन बनाए तबरेज़ ने 42 , अरशद ने 28 और हाज़िया ने 21 रनो का योगदान दिया । बीएसएस की तरफ से शेखर पंकज और समीर ने 2 -2 विकेट लिए । जवाबी पारी खेलने उतरी बीएसएस की टीम ने 7 विकेट खोकर 164 रन बनाकर यह मेच 3 विकेट से जित लिया । बीएसएस की तरफ से दीपक ने ताबड़तौड़ बल्लबाज़ी करते हुए नाबाद 43 रन दिलीप ने 48 रन विपिन ने 28 रन बनाए । दीपक को मेन ऑफ़ द मैच चुना गया।



दूसरा मेच रेयान वाटर और सेकंड इनिंग के बीच खेला गया । रेयान ने पहले बल्लबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 232 रन बनाए जिसमे अभिषेक सिंह ने 67 रन यासिर ने 44 और अभिषेक गिरी ने 35 रन बनाए । सेकंड इनिंग की तरफ से पुष्वेन्द्र प्रयाग ,नीलेश ,पुनीत और सौरभ ने 1 -1विकेट लिए जवाबी पारी खेलने उरती  सेकंड की टीम 16 ओवर में 112 रन बनाकर आलआउट हो गयी पुष्पेंद्र ने 28 वरुण अवस्थी ने 17 और अमित ने 16 रनों का योगदान दिया । रेयान वाटर की तरफ से यासिर ने 3 रौनक व ऋषि ने 2-2 विकेट लिए। यासिर को दोहरे प्रदर्शन के लिए मेन ऑफ़ द मेच चुना गया । आज मैंन ऑफ़ द मैच खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया वरिष्ठ क्रिकेटर  के डी गुप्ता व मध्यप्रदेश अंडर 23 महिला टीम की कप्तान कुमारी निकिता सिंह ने ।