भोपाल। मप्र की पहलवानाें ने दूसरे नेशनल एकलव्य खेलकूद के दूसरे दिन डबल गाेल्ड जीते। ताईक्वांडो में भी प्रदेश की बेटियाें ने स्वर्णिम सफलता हासिल की। एथलेटिक्स में मिली-जुली सफलता मिली। खो-खो के बालिका वर्ग में मप्र ने त्रिपुरा को पारी व 23 अंक से हराया। जबकि बालक वर्ग राजस्थान को पारी व 1 अंक से हराया।
दैनिक भास्कर के अनुसार तात्या टोपे स्टेडियम में मंगलवार को कुश्ती अंडर-14 के 40 किग्रा. वजन वर्ग में मप्र की रेशमा ने गुजरात की रश्मि काे पटकनी देकर गाेल्ड जीता। महाराष्ट्र की मयूरी काे ब्राॅन्ज मिला। 43 किग्रा. में तेलंगाना की श्रुति ने स्वर्ण, मप्र की सुरभि ने रजत और आंध्रा की हरिकाश्री ने कांस्य जीता। 46 किग्र में मप्र की सलोनी परते ने स्वर्ण, गुजरात की ऐहरल ने रजत और महाराष्ट्र की राजेश्वरी ने कांस्य जीता।
ताईक्वांडो: मप्र को 5 पदक
ताईक्वांडो के अंडर-14 बालिका वर्ग के 24 किग्रा. वजन वर्ग में रंजना ने स्वर्ण जीता। 26 किग्रा वर्ग में शिवानी ने रजत, गुजरात ने स्वर्ण और केरल ने कांस्य जीता। 32 किग्रा वजन वर्ग में मप्र की नमिता ने कांस्य जीता। वहीं इस वर्ग में गुजरात ने स्वर्ण और तेलंगाना ने रजत जीता। 35 किग्रा वजन वर्ग में मप्र की निरंजला ने रजत पदक जीता। इस वर्ग में महाराष्ट्र ने स्वर्ण और तेलंगाना ने कांस्य पदक जीता। 38 किग्रा वजन वर्ग में मप्र की नैनसी ने रजत पदक पर कब्जा किया। गुजरात को स्वर्ण , महाराष्ट्र को कांस्य मिला।