नेशनल जूडो में अकादमी के खिलाड़ियों ने जीते रजत और  कांस्य 


भोपाल ,लखनऊ में 1 से 5 दिसम्बर, 2019 तक खेली गई जूनियर नेशनल जूडो चैम्पियनशिप में मध्य प्रदेश राज्य जूडो अकादमी के खिलाड़ी अमित माने (-73 किग्रा.) ने रजत पदक तथा शुभम राजपूत (-90 किग्रा.) और अमिशा भाले ($78 किग्रा.) ने एक-एक कांस्य पदक अर्जित किया।इसी तरह पिछले दिनों दिल्ली में आयोजित 65वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में अकादमी के खिलाड़ियों ने एक स्वर्ण और एक कांस्य पदक मध्य प्रदेश को दिलाया। प्रतियोगिता के अंडर-19 के 44 किग्रा. भारवर्ग में अकादमी की खिलाड़ी संध्या तिवारी ने स्वर्ण तथा 48 किग्रा. भारवर्ग में पलक शर्मा ने कांस्य पदक अर्जित किया।