<no title>भावेश, धनंजय, खुशविन व पूर्वांश अगले दौर में


भोपाल। मध्यप्रदेश टेनिस संघ के तत्वावधान में फ्यूचर टेनिस एकेडमी द्वारा आयोजित चौथी राज्य रैंकिंग टेनिस स्पर्धा में भोपाल के भावेश गौर, अरुण गोस्वामी आलोक हजारे ने पुरुष एकल में मुख्य दौर में जीत हासिल की।सलैय्या स्थित एकेडमी में खेली जा रही इस स्पर्धा में आज से मुख्य दौर के मुकाबले प्रारंभ हुए। मुख्य दौर के पहले राउंड में पुरुषएकल में भोपाल के भावेश गौर ने भोपाल के ही उदित यादव को 9-6 से, हृजिक पटेल ने भोपाल के कृष्णा उमरिया को 9-6 से, ग्वालियर के धनंजय दुबे ने भोपाल के अल्बर्ट जेम्स को 9-6 से, भोपाल के अरुण गोस्वामी ने अपने ही शहर के सिद्धार्थ राव 9-4 से तथा भोपाल के आलोक हजारे ने गुरंग मिश्रा को 9-7 से पराजित कर अगले दौर में प्रवेश किया।


बालक 12 वर्ष के पहले दौर में भोपाल के खुशविन जैफ्री ने महू के यूग वैष्णव को 6-0 से, इंदौर के पूर्वांश देहरिया ने भोपाल के आदित्य वर्मा को 6-4 से, इंदौर के लवराज पाहवा ने अपने ही शहर के हुसैन सैफी को 6-2 से, ग्वालियर के रूद्र बाथम ने इंदौर के अशमान अग्रवाल को 6-0 से हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई।इससे पहले स्पर्धा का शुभारंभ सेंट्रल बैंक के डीजीएम वी. बालाजी राव, एफजीएम एस.डी. माहुरकर, एजीएम एस.के. सिंह के आतिथ्य में हुआ। इस अवसर पर एपीटीए चीफ रैफरी व आब्र्जवर इरफान अहमद उपस्थित थे। स्पर्धा में प्रदेश के 100 से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे है।