रणजी ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में यूसुफ और क्रुणल ने दिलाई बढ़त


भोपाल।  यूसुफ पठान (76) आैर कप्तान क्रुणल पंड्या (64) की अर्धशतकीय पारी की बदौलत बड़ौदा ने रणजी ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के मुकाबले में मप्र के खिलाफ पहली पारी में 97 रनों की बढ़त हासिल की। होलकर स्टेडियम में दूसरे दिन बुधवार को मप्र के 125 रनों के जवाब में बड़ौदा की पहली पारी 55.1 ओवर में 222 रनों पर समाप्त हुई। अन्य कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका।
दैनिक भास्कर के अनुसार क्रुणल आैर पठान ने शतकीय साझेदारी कर बड़ौदा को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। तेज गेंदबाज आवेश खान आैर मिहिर हिरवानी ने 4-4 आैर कुलदीप सेन ने एक विकेट लिया। बड़ौदा ने 3 विकेट पर 86 रन से आगे खेलना शुरू किया। उसने अपने स्कोर में 136 रनों का इजाफा किया। मप्र ने दूसरी पारी में स्टंप्स तक 48 ओवर में 3 विकेट पर 118 रन बना लिए हैं। इस तरह मप्र टीम बड़ौदा से 21 रन आगे हो गई है। आनंद सिंह बैस ने 45, रमीज खान ने 44 रन बनाए। दोनों ने पहले विकेट के लिए 79 रन जोड़े। अजय रोहेरा 19 आैर मिहिर हिरवानी 4 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। मेरिवाला, क्रुणल पंड्या आैर विष्णु सोलंकी ने 1-1 विकेट हासिल किया।