SAG 2019:  दक्षिण एशियाई खेलों में प्वॉइंट टेबल में टॉप पर भारत बरकरार, 300 के करीब मेडल जीते


काठमांडू। भारत ने 13वें दक्षिण एशियाई खेलों के समापन के एक दिन पहले मुक्केबाजी में छह गोल्ड मेडल के बूते सोमवार को अपने मेडल की संख्या 300 के करीब पहुंचा दी। आठवें दिन भारतीय खिलाड़ियों ने 27 गोल्ड, 12 सिल्वर और तीन ब्रोन्ज सहित 42 मेडल जीते। भारत के कुल मेडल की संख्या 294 (159 गोल्ड, 91 सिल्वर और 44 ब्रोन्ज) हो गई, जिससे वो मेडल टैली में टॉप पर काबिज हैं। नेपाल 195 मेडल (49 गोल्ड, 54 सिल्वर और 92 ब्रोन्ज) दूसरे और श्रीलंका 236 मेडल (39 गोल्ड, 79 सिल्वर और 118 ब्रोन्ज) तीसरे स्थान पर है।


भारत को प्रतियोगिता के आखिरी दिन मुक्केबाजी के सात इवेंट में भाग लेना है ऐसे में गुवाहाटी में 309 मेडल का रिकॉर्ड टूटना मुश्किल है। भारत हालांकि एक बार फिर 300 मेडल की संख्या को पार करेगा। सोमवार को भारत को सबसे ज्यादा मेडल मुक्केबाजी में मिले। मेंस इवेंट में राष्ट्रीय चैंपियन अंकित खटाना (75 किग्रा) और उदीयमान कलाइवानी श्रीनिवासन (48 किग्रा) के अलावा विनोद तंवर (49 किग्रा), सचिन (56 किग्रा) और गौरव चौहान (91 किग्रा) ने भी गोल्ड मेडल जीते जबकि विमेंस इवेंट में परवीन (60 किग्रा) ने भी गोल्ड मेडल जीता।


विश्व चैंपियनशिप के ब्रोन्ज मेडलिस्ट मनीष कौशिक को हालांकि सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा। गौरव बालियान (पुरुष, 74 किग्रा वर्ग) और अनिता शेरोन (महिला, 68 किग्रा वर्ग) कुश्ती इवेंट में भारत को दो और गोल्ड मेडल दिलाए। भारत ने कुश्ती इवेंट में 14 गोल्ड मेडल जीतकर अपने अभियान का समापन किया। सैग खेलों में कुश्ती की 20 स्पर्धाएं थी लेकिन नियमों के मुताबिक कोई भी देश 14 से अधिक स्पर्धा में भाग नहीं ले सकता है ऐसे में भारत ने मेंस और विमेंस वर्ग के सात-सात भार वर्ग में हिस्सा लिया और सभी में गोल्ड मेडल जीतने में सफल रहा।


तलवारबाजी में भी भारतीय खिलाड़ी सोमवार को तीनों गोल्ड जीतने में सफल रहे। भारत ने कबड्डी और बास्केटबॉल तीन गुणा तीन में भी क्लीन स्वीप किया जहां पुरुषों और महिलाओं की दोनो वर्गों की टीमों ने गोल्ड मेडल जीता। भारतीय महिला फुटबॉल टीम ने मेजबान नेपाल को 2-0 से हराकर लगातार तीसरी बार गोल्ड मेडल जीता। भारतीय जीत की नायिका एक बार फिर से स्ट्राइकर बाला देवी रहीं जिन्होंने दोनों हाफ में एक-एक गोल किया। मणिपुर की 29 साल की ये खिलाड़ी टूर्नामेंट की टॉप स्कोरर रहीं। उन्होंने चार मैचों में पांच गोल किए। निशानेबाजी में अनुराज सिंघा और श्रवण कुमार की भारतीय जोड़ी ने मिश्रित एअर पिस्टल इवेंट में गोल्ड मेडल हासिल किया। निशानेबाजी में भारत ने 18 गोल्ड, 7 सिल्वर और 4 ब्रोन्ज मेडल अपने नाम किए। लाइव हिन्दुस्तान से साभार