सेफ गेम्स में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे अकादमी के धावक सुनील डाबर


भोपाल। मध्य प्रदेश राज्य एथलेटिक्स अकादमी के प्रतिभावान खिलाड़ी सुनील डाबर काठमाण्डु, नेपाल में 1 से 10 दिसम्बर, 2019 तक आयोजित दक्षिण एशियाई खेल (सेफ गेम्स) में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। सुनील डाबर मध्य प्रदेश के एक मात्र खिलाड़ी है जिनका भारतीय टीम में चयन हुआ है। वे 5 हजार मीटर दौड़ स्पर्धा में प्रतिभा प्रदर्शन करेंगे। सेफ गेम्स में भागीदारी के लिए सुनील डाबर रविवार को रवाना होंगे।



खेल और युवा कल्याण मंत्री श्री जीतू पटवारी ने सुनील डाबर के सेफ गेम्स में चयन पर प्रसन्नता व्यक्त की है और उन्हें उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित करते हुए शुभकामनाएं दी हैं। खेल मंत्री श्री जीतू पटवारी ने कहा है कि प्रदेश के एक मात्र एथलीट सुनील डाबर का भारतीय टीम में चयन होना उनकी उत्कृष्ट प्रतिभा को दर्शाता है। संचालक खेल और युवा कल्याण डाॅ. एस.एल. थाउसेन ने भी सुनील डाबर के प्रतिभा प्रदर्शन की सराहना की और उन्हें सेफ गेम्स में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित करते हुए शुभकामनाएं दी है।  



सेफ गेम्स में 4 दिसम्बर को होने वाली 5 हजार मीटर दौड़ में सुनील डाबर प्रतिभा प्रदर्शन करेंगे। दिसम्बर, 2017 में एथलेटिक्स अकादमी में सुनील डाबर ने प्रवेश लिया और राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पाँच स्वर्ण, एक रजत तथा एक कांस्य पदक अर्जित किए हैं। वे मुख्य प्रशिक्षक श्री एस.के. प्रसाद और सहायक प्रशिक्षक सुश्री अनुपमा श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में प्रशिक्षणरत है।