63वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैम्पियनशिप: गुरप्रीत, नवीन, प्रभात और रोहित ने जीते स्वर्ण पदक 

भोपाल। मध्यप्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी में खेली जा रही 63वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैम्पियनशिप काॅम्पिटिशन के अंतर्गत बुधवार को 25 मीटर सेंटर फायर पिस्टल पुरुष वर्ग में मुकाबले खेले गए। 25 मीटर सेंटर फायर पिस्टल पुरुष वर्ग में आर्मी के गुरप्रीत सिंह ने 587-22 अंकों के साथ स्वर्ण, नेवी के योगेश सिंह ने 587-17 अंकों के साथ रजत और हरियाणा के अनीस ने 585 अंकों के साथ कांस्य पदक अर्जित किया। 



टीम इवेंट में 1737 अंकों के साथ नेवी पहले, 1729 अंकों के साथ हरयाणा दूसरे और 1716 अंकों के साथ महाराष्ट्र तीसरे स्थान पर रहा। 25 मीटर सेंटर फायर पिस्टल पुरुष वर्ग सिविलियन मुकाबले में केरला के नवीन ने 579 अंकों के साथ पहला, उत्तराखंड के अंकुर गोयल ने 575 अंकों के साथ दूसरा और दिल्ली के अर्पित गोयल ने 574 अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। 


टीम इवेंट में तमिलनाडु 1697 अंकों के साथ पहले, उत्तराखंड 1695 अंकों के साथ दूसरे और देहली 1690 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहा। 25 मीटर सेंटर फायर पिस्टल वेटर्नस मुकाबले में उत्तर प्रदेश के प्रभात कुमार सिंह ने 542 अंकों के साथ स्वर्ण, गुजरात के पांचाल रोहित ने 540 अंकों के साथ रजत और उत्तर प्रदेश के श्याम सिंह यादव ने 490 अंकों के साथ कांस्य पदक अर्जित किया। 


इससे पहले खेले गए 25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल सिविलियंस मुकाबले में गुजरात के पांचाल रोहित ने 521 अंक अर्जित कर स्वर्ण,  उत्तर प्रदेश के अरुण तिवारी ने 516 अंक के साथ रजत और उत्तर प्रदेश के ही श्याम सिंह यादव ने 451 अंक प्राप्त कर कांस्य पदक अर्जित किया। 


पदक विजेता खिलाड़ियों को एडीजी लोकायुक्त पवन जैन ने मैडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। टूर्नामेंट डायरेक्टर पवन सिंह ने मुख्य अतिथि पवन जैन को स्मृति स्वरूप पौधा भेंट किया। इस मौके पर सहायक संचालक डॉ शिप्रा श्रीवास्तव, कोआर्डिनेटर संजय सिंह राठौड़ आदि उपस्थित थे।


वर्ल्ड क्लास शूटिंग अकादमी
एडीजी पवन जैन ने मध्यप्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी को वर्ल्ड क्लास शूटिंग अकादमी बतते हुए कहा कि प्रदेश के खिलाड़ियों के लिए यह अकादमी बहुत बड़ी सौगात है। उन्होंने शूटिंग अकादमी  की खेल सुविधाओं को अंतर्राष्ट्रीय स्तरीय बतलाते हुए कहा कि शूटिंग अकादमी के माध्यम से  खिलाड़ियों को उच्च स्तरीय खेल उपकरण और हाय परफार्मेंस ट्रेनिंग मिल रही है और खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।