65वी राष्ट्रीय शालेय बाॅल बैंडमिटन में मध्यप्रदेश की खिड़की दारा मचाएंगे धुम


भोपाल। 65वीं राष्ट्रीय शालेय बाॅल बैंडमिटन कोचिंग केम्प का आयोजन 6 से 10 जनवरी 2020 तक शासकीय महात्मा गाँधी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरखेडा भेल प्रशिक्षण शिविर आयोजित हुई जिसमें मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों से आए हुए खिलाड़ी छात्र/छात्राओं ने भाग लिया यह प्रतियोगिता वेस्ट गौदवारी आंध्रप्रदेश में 13 से 16 जनवरी 2020 तक आयोजित होने वाली 65वीं राष्ट्रीय शालेय बाल बैंडमिटन प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश के आयु वर्ग 14,17,19 के 60 बालक एवं बालिकाए भाग लेगे तथा केम्प के समापन का आयोजन किया गया।


इस केम्प समापन समारोह के मुख्य अतिथि "श्रम श्री सेवा संस्था समिति" के अध्यक्ष रामबाबू शर्मा, दीपक उपाध्यक्ष प्रभारी प्राचार्या शासकीय महात्मा गाँधी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरखेडा भेल, डी.एस. धुर्वे , डीएसओ भोपाल, दल प्रबंधक दिनेश कुमार टेलर, बाॅल बैडमिंटन संघ के महा सचिव नौशाद अली, अर्जुन विश्वकर्मा, सुनिल गुप्ता, तलस, कृष्ण, अभिषेक, हरिओम, प्रतिभा जोशी, रीतु पाल दारा कीट वितरण किया गया दिनांक 11 जनवरी 2020 को भोपाल स्टेशन से समय 10 बजे दक्षिण एक्सप्रेस से मध्यप्रदेश टीम राष्ट्रीय प्रतियोगिता लिए रवाना होगे एवं सभी अतिथियों दारा टीम की सफलता हेतु बधाई एवं शुभकामनाएँ दी।