सीहोर। हार-जीत खेल का हिस्सा है, लेकिन हराने वाली टीम को कभी निराश नहीं होना चाहिए और पूरे जोश के साथ एक बार फिर से जीत का प्रयास करना चाहिए। उक्त विचार शहर के बीएसआई मैदान पर स्वर्गीय प्रमोद पटेल की स्मृति में आयोजित अंडर-18 क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद विधायक सुदेश राय ने कही।आज सेण्ट माइकल अकादमी के खिलाड़ी मुदस्सर आलम के पिताजी का स्वर्गवास होने के कारण टीम मैच खेलने नहीं आ सकी ,इसलिए मयंक अकादमी व सेण्ट माइकल अकादमी को संयुक्त विजेता घोषित किया गया।
शनिवार को आयोजित मैत्री मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी सीहोर टीम निर्धारित 35 ओवर में आठ विकेट पर 157 रन बनाए थे। जिसमें विकास सस्तिया ने 41 रन, राज राय ने 25 रन, रितिक पटेरिया ने 19 रन और विशांक शिंदे-आदर्श राय ने 11-11 रन बनाए। वहीं मयंक अकादमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए प्रारब्ध मिश्रा ने 3 विकेट, आदित्य गौर ने 2 विकेट और शिवांश चतुर्वेदी व क्रिस मल्हौत्रा ने 1-1 विकेट हासिल किए। वहीं जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी मयंक अकादमी की टीम ने एक तरफा मुकाबले में चार विकेट खोकर छह विकेट से जीत हासिलक की। इसमें प्रारब्ध मिश्रा ने नाबाद 71 *रन, आदित्य गौर ने 62 रन और क्रिस मल्हौत्रा ने 23 रन की शानदार पारी खेली। सीहोर की ओर से गेंदबाजी करते हुए आदर्श श्रीवास ने 2 विकेट और विशांक शिंदे ने 1 विकेट हासिल किया।
मैच के अंत में विधायक सुदेश राय, एसोसिएशन के अध्यक्ष मनीष जैन, सचिव अतुल तिवारी, कोषोध्यक्ष वीरेन्द्र वर्मा, अमित कटारिया, महेन्द्र शर्मा, प्रदीप आहुजा, नवनीत सिंह तोमर, अखिलेश गुप्ता, मनोज दीक्षित मामा, मदन कुशवाहा, कमलेश पारोचे, हेमंत केसरिया, अक्षय दुबाने, नागेन्द्र व्यास, अतुल त्रिवेदी, गौरव पिचोनिया, सचिन महोबिया, राजेश कुशवाहा आदि ने पुरस्कार वितरण किया।
मैन आफ द सीरिज का पुरस्कार
डीसीए के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि सीरिज में 196 रन बनाने वाले प्रारब्ध मिश्रा मयंक अकादमी को मैन आफ द सीरिज और मयंक अकादमी के ही हरफनमौला खिलाड़ी आदित्य गौर को 62 रन की अद्र्धशतकीय पारी एवं दो विकेट की बदौलत मैन आफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। इसके अलावा लाइफ टाइम अचिवमेंट का अवार्ड दिलीप शाह, शैलेन्द्र पहलवान और उल्लास सोलके को दिया गया। कार्यक्रम के दौरान संचालन वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप चौहान ने किया।