आईईएस-डिजिआना इंटर प्रेस  क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू

इंद्रजीत मौर्य की कप्तानी पारी, एनएसटी आठ विकेट से जीता



 जेपी यादव, समीर दाद, कमल चावला और अब्दुल अजीज सम्मानित




भोपाल। इंद्रजीत मौर्य 41 की कप्तानी पारी की मदद से गत विजेता एनएसटी ने 25वें आईईएस यूनिवर्सिटी- डिजिआना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट में विजयी अागाज किया है। उसने टूर्नामेंट के उदघाटन मुकाबले में पीपुल्स को आठ विकेट से हरया। ओल्ड कैंपियन मैदान पर खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में रविवार को एनएसटी ने टास जीता और क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। पीपुल्स टीम मात्र 20 ओवर में सात विकेट पर 98 रन बना सकी। उसकी ओर से असजर ने सर्वाधिक 24 रन बनाए। एनएसटी की ओर से मोहन द्विवेदी और सचिन ने 2-2 विकेट लिए।


जवाबी पारी खेलते हुए एनसटी ने जरूरी रन 16 ओवर में दो विकेट पर बना लिए। इसमें इंद्रजीत मौर्य ने मात्र 23 गेंदों में पांच चौके और दो छक्कों की मदद से 41 रन बनाए। जबकि दामोदर प्रसाद आर्य ने 21 रनों का योगदान दिया। इंद्रजीत मौर्य मैन आॅफ द मैच चुने गए। इससे पहले प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने टूर्नामेंट का उदघाटन किया। इस दौरान एमपीसीए के अध्यक्ष अभिलाष खांडेकर, दिलिप बिल्डकॉन के सीएमडी दिलीप सूर्यवंशी, भाजपा नेता विजेश लूनावत, एसपीजी के चेयरमैन एएस सिंहदेव, आईईएस यूनिवर्सिटी के चांसलर बीएस यादव, डिजिआना ग्रुप के एडिटर इन चीफ रिजवान अहमद सिद्दिकी, मप्र एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव मुमताज खान, उपसंचालक खेल जोस चाको, जेएलयू के डायरेक्टर फैसल मीर, मप्र शतरंज एसोसिएशन के सचिव कपिल सक्सेना, अक्षत शर्मा और आयोजन संरक्षक मृगेंद्र सिंह उपस्थित थे।
कार्यक्रम में भोपाल के एकमात्र अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर जेपी यादव, 2000 सिडनी ओलिंपिक में भारतीय टीम की ओर से भोपाल का प्रतिनिधित्व करने वाले हॉकी ओलिंपियन समीर दाद,  इंटरनेशनल स्नूकर प्लेयर कमल चावला तथा वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल अजीज मुन्ने को सम्मानित किया गया।