आनंद और अनूप के दम से दैनिक भास्कर की आसान जीत

25वां आईईएस-डिजिआना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट : आनंद रजक का आतिशी अर्धशतक, क्रिश मल्होत्रा का दोहरा प्रदर्शन



भोपाल। दैनिक भास्कर ने पत्रिका को 47 रनों से हराते हुए 25वें आईईएस यूनिवर्सिटी-डिजिआना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट में आसान जीत दर्ज की है। एक अन्य मुकाबले में अटल प्रदेश ने जनचर्चा को पांच रन से हराया है। ओल्ड कैंपियन मैदान पर सोमवार को दैनिक भास्कर ने पहले तो 210/4 रनों का पहाड़ स्कोर खड़ा किया। फिर पत्रिका की टीम को निर्धारित ओवर में 163/6 रनों पर रोक लिया। उसके लिए सलामी बल्लेबाज आनंद रजक ने 87 रनों की आतिशी पारी खेली। आनंद ने इस पारी में 53 गेंदों का सामना किया। अनूप दुबे ने 46 गेंदों पर 57 रन बनाए।


रोहिताश्व मिश्रा ने भी 26 रनों का योगदान दिया। पत्रिका की ओर से सुभाष ने दो विकेट लिए। राजेश और भरत को एक-एक सफलताएं मिलीं। पत्रिका की ओर से गोविंद (54) ने अर्धशतक जमाया। सतेंद्र ने 48 और वॉमिक खान ने 40 रनों का योगदान दिया। लेकिन ये तीनों बल्लेबाज टीम को लक्ष्य तक नहीं पहुंचा सके। दैनिक भास्कर के लिए रोहिताश्व मिश्रा ने दो बल्लेबाजों को आउट किया। जबकि जीतू बागरे, धीरज यादव, रूपेश राय और राहुल तंवर ने एक-एक विकेट लिए। दिन के दूसरे मुकाबले में अटल प्रदेश ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 18 ओवर में 150/3 रन बनाए।


उसकी ओर से ओपनर बल्लेबाज क्रिश मल्होत्रा ने 47 रनों की पारी खेली। जबकि सुमित तनेजा ने 57 रन बनाए। जनचर्चा की ओर से तेज गेंदबाज अश्विन दास और साद बग्गड़ ने एक-एक विकेट लिए। जवाबी पारी में जनचर्चा की टीम निर्धारित ओवर में आठ विकेट पर 145 रन ही बना सकी। अश्विन दास ने 48 रनों की जुझारू पारी खेली। विकास ने 33 रन बनाए। क्रिश को दोहरे प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। पुरस्कार वितरण जेएलयू के डायरेक्टर और पूर्व क्रिकेटर फैसल मीर और अयाज खान ने किया।