आनंद का अर्धशतक, दैनिक भास्कर की लगातार दूसरी जीत 


भोपाल। आनंद रजक 88 के आक्रामक अर्धशतक की मदद से दैनिक भास्कर ने नवदुनिया को 47 रनों से हराकर 25वें आईईएस यूनिवर्सिटी- डिजिआना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट 2020 में लगातार दूसरी जीत दर्ज की है। 


फेथ क्रिकेट क्लब खूबसूरत मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में दैनिक भास्कर ने टास जीतकर 18 ओवर के खेल में चार विकेट पर 164 रन बनाए। इसमें आनंद के अलावा अनूप दुबे ने 48 रनों की पारी खेली। नवदुनिया की ओर से प्रभात शुक्ला ने दो विकेट लिए। जबकि हेमंत जोशी और ललित कटारिया को 1-1 विकेट मिले। जवाब में नव दुनिया टीम 18 आेवर में नौ विकेट पर 117 रन जोड़ सकी। उसकी ओर से कप्तान प्रभात शुक्ला ने 48 और धीरेंद्र सिंह ने 38 रनों का योगदान दिया। दैनिक भास्कर की ओर से रोहिताश मिश्रा ने तीन ओवर में छह रन देकर तीन विकेट झटके। जबकि कप्तान रामकृष्ण यदुवंशी ने चार ओवर में 17 रन देकर तीन विकेट लिए। जीतू बागरे और अनूप दुबे को 1-1 विकेट मिले। आनंद रजक और रोहिताश मिश्रा संयुक्त मैन ऑफ द मैच चुने गए। आज के मैच-स्वदेश बनाम पीपुल्स सुबह 9.00 बजे -ओसीजी टाइम्स  बनाम प्रदेश यथार्थ 12.00 बजे से 



कार्पोरेट कप में जेएलयू, आईसेक्ट और आफिसर्स इलेवन जीते
भोपाल। कार्पोरेट कप में जेएलयू, आईसेक्ट और आफिसर्स इलेवन ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर विजयी शुरुआत की। ओल्ड कैंपियन मैदान पर जेएलयू ने चार विकेट पर 196 रन बनाए। इसमें सुशांत ने 104 और अरशद ने 45 रन बनाए। अखिलेश ने तीन विकेट लिए। जवाब में बीयू टीम 109 रन बना सकी। धीरेंद्र ने 63 रन बनाए। कप्तान फैजल मीर ने चार विकेट लिए। साद और दिव्यांश ने 2-2 विकेट लिए। सुशांत मैन आॅफ द मैच चुने गए। दूसरे मैच में सेकंड इनिंग ने छह विकेट पर 107 रन बनाए। इसमें सम्यम ने 39 और देवेंद्र ने 25 रन बनाए। राहुल ने तीन और पीसी रजक ने दो विकेट लिए। जवाब में आईसेक्ट ने जरूरी रन 9.1 ओवर में 1 विकेट पर बना लिए। सतीश ने 41 और रित्विक ने 33 रन बनाए। राहुल मैन ऑफ द मैच चुने गए। फेथ ग्राउंड पर आॅफिसर्स इलेवन ने छह विकेट पर 118 रन बनाए। इसमें रोहित ने 35, विशाल ने 26 और इदरीश ने 27 रन बनाए। अंकित और अभिषेक केा 2-2 विकेट मिले। जवाब में रिआन वाटर ने 18 ओवर में 83 रन बना सकी। उसकी ओर से समीर ने 17 रन बना सके। रावत ने छह विकेट झटके। वे मैन ऑफ द मैच चुने गए। पुरस्कार वितरण भारतीय एथलेटिक्स फेडरेशन के संयुक्त सचिव मुमताज खान ने किया। आज के मैच -रिआन वाटर बनाम बीयू सुबह 9.00 बजे फेथ ग्राउंड-1 ,जेएलयू बनाम आॅफिसर्स इलेवन दोपहर 12.00 बजे से फेथ ग्राउंड-2,आईसेक्ट बनाम बीएसएस दोपहर 1.00 बजे से फेथ ग्राउंड -1