आनंद की तूफानी बल्लेबाजी के दम से दैनिक भास्कर फाइनल में

25वां आईईएस यूनिवर्सिटी-डिजिआना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट 2020



भोपाल। दैनिक भास्कर ने दैनिक जागरण को छह विकेट से हराकर 25वें आईईएस यूनिवर्सिटी-डिजिआना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। फाइनल 31 जनवरी को खेला जाएगा।



ओल्ड कैंपियन मैदान पर मंगलवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में दैनिक जागरण ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट पर 158 रन बनाए। इसमें दीपक बाजपेयी ने 50, ब्रजेश 34 और रवि ने 23 रन बनाए। भास्कर की ओर से जीतू बागरे ने दो विकेट लिए। जबकि रोहिताश्व मिश्रा और रामकृष्ण यदुवंशी को 1-1 विकेट मिले। जवाब में दैनिक भास्कर ने जरूरी रन 15.5 ओवर में चार विकेट पर बना लिए। आनंद रजक ने 83 रनों की पारी खेली। रोहितश ने 44 और रूपेश राय ने अविजित 10 रन बनाए। ब्रजेश को तीन विकेट मिले। जबकि अली को एक सफलता मिली। आनंद मैन ऑफ द मैच चुने गए। उन्हें भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष विजेश लूनावत, भारतीय बॉक्सिंग टीम के कोच रोशनलाल और जून टांसपोर्ट के डायरेक्टर दिनेश जाट ने पुरस्कृत किया।