25वां आईईएस यूनिवर्सिटी-डिजिआना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट
भोपाल। दैनिक भास्कर ने टाइम्स ऑफ इंडिया को 41 रनों से हराते हुए 25वें आईईएस यूनिवर्सिटी-डिजिआना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत दर्ज की है। ओल्ड कैंपियन मैदान पर मंगलवार को दैनिक भास्कर ने पहले तो आनंद रजक 133 के आतिशी शतक के सहारे 237 रनों का पहाड़ स्कोर खड़ा किया। उसके बाद टाइम्स ऑफ इंडिया को 196 रनों पर रोक लिया। आनंद ने अपनी पारी में 57 गेंदों का सामना किया। उन्होंने 13 आसमांभेदी छक्के उड़ाए। जबकि सात दफा बॉल को रस्सी के पार पहुंचाया। आनंद के अलावा अनूप दुबे ने 40 और रोहिताश मिश्रा ने 29 रनों की पारी खेली। जतिन ने तीन विकेट लिए। सत्यजीत और सौरभ को एक-एक सफलताएं मिलीं।
टाइम्स ऑफ इंडिया की ओर से सत्यजीत पाटनकर ने 81 रनों की नाबाद पारी खेली। जबकि पी नवीन ने 31 रन बनाए। सौरभ-दुष्यंत ने क्रमश: 29-23 रन जोड़े। आनंद रजक को शतकीय पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्हें जनसंपर्क आयुक्त पी. नरहरि ने पुरस्कृत किया। दूसरे मुकाबले में दैनिक कौसर ने अटल प्रदेश पर 61 रनों से हराते हुए ओपन वर्ग के फाइनल में प्रवेश किया। उसने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 177/4 रन बनाए। जवाब में अटल प्रदेश की टीम 116 रन बना सकी। जय देवनानी मैन ऑफ द मैच चुने गए। उन्होंने 79 रनों की पारी खेली।