कनारा क्रिकेट टूर्नामेंट की विजेता क्रिकेट अकादमी शिवपुरी के खिलाड़ियों ने की खेल संचालक से भेंट
भोपाल। विदिशा में कनारा क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित 50 वें कनारा क्रिकेट टूर्नामेंट की विजेता मध्य प्रदेश क्रिकेट अकादमी शिवपुरी टीम के खिलाड़ियों ने आज भोपाल पहुंचकर संचालक खेल और युवा कल्याण डॉ एस एल थाउसेन से भेंट की और उन्हें टूर्नामेंट में हासिल उपलब्धि से अवगत कराया। यह पहला अवसर है जब एक लाख 50 हजार की इनामी राशि वाले कनारा क्रिकेट टूर्नामेंट की गोल्डन जुबली ट्रॉफी जीतकर मध्य प्रदेश क्रिकेट अकादमी के खिलाड़ियों ने अकादमी का गौरव बढ़ाया है। मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द टूर्नामेंट रहेशिवपुरी के खिलाड़ी अतुल कुशवाहा को इनाम स्वरूप हीरो मोटर साइकिल और 2 हजार 500 रुपए की सम्मान निधि प्रदान की गई। टूर्नामेंट का बेस्ट बल्लेबाज का पुरस्कार शिवपुरी के खिलाड़ी जतिन गहलोत को तथा बेस्ट बॉलर का पुरस्कार जयपुर के विवेक यादव को प्रदान किया गया।
खेल संचालक डॉ एस एल थाउसेन ने शिवपुरी क्रिकेट अकादमी की टीम के खिलाड़ियों द्वारा गोल्डन जुबली ट्राफी जीतने पर उन्हें शाबाशी और बधाई देकर प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को नियमित रूप से कड़ा परिश्रम और अभ्यास करना चाहिए ताकि वे किसी भी टूर्नामेंट में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकें। उन्होंने प्रत्येक खिलाड़ी से परिचय प्राप्त किया और उनकी पीठ थपथपा कर आगे भी इसी तरह का प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर शिवपुरी के संभागीय खेल अधिकारी श्री एम एल धोलपुरी भी उपस्थित थे। टूर्नामेंट में शिवपुरी की टीम ने 40 ओवर में 7 विकेट खोकर 289 रन बनाए। शिवपुरी ने जयपुर टीम को 20. 5 ओवर में 100 रन पर ही ऑल आउट कर 189 रन के भारी अंतर से विजेता का खिताब हासिल किया।