अंडर-18 में भोपाल संभाग पहली बार बना चैंपियन, इस सीजन का दूसरा खिताब जीता


भोपाल। भोपाल संभाग ने हीरालाल गायकवाड़ ट्रॉफी अंडर-18 अंतर संभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट जीत लिया है। उसने फाइनल मुकाबले में चार बार के चैंपियन इंदौर संभाग पर सात विकेट की सीधी जीत दर्ज की है। भोपाल संभाग ने पहली बार अंडर-18 खिताब जीता है। इससे पहले वह साल 2017-18 में उपविजेता बना था। तब भोपाल को ग्वालियर के खिलाफ पराजय का सामना करना पड़ा था। भोपाल संभाग का यह इस सीजन का दूसरा संभागीय खिताब है। इससे पहले भोपाल की लड़कियों ने अंडर-16 संभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट जीता है। इन लड़कियों ने इंदौर पर ही जीत हासिल की थी।


दैनिक भास्कर के अनुसार सागर के एमपीसीए मैदान पर खेले गए चार दिनी मुकाबले के आखिरी दिन बुधवार को फॉलोऑन खेलते हुए इंदौर ने अपनी दूसरी पारी को 152/3 रनों से आगे बढ़ाया। उसके बल्लेबाजों ने कुल स्कोर में 206 रन जोड़े और 358/10 रन बनाते हुए भोपाल के सामने जीत के लिए 139 रनों का लक्ष्य रखा। इस लक्ष्य को भोपाल के बल्लेबाजों ने तीन विकेट पर बड़ी आसानी से हासिल कर लिया। भोपाल के लिए पहली पारी के शतकवीर सलामी बल्लेबाज पृथ्वीराज सिंह तोमर ने नाबाद 75 रन बनाए। उनके जोड़ीदार दिव्यांश जैन ने 33 रनों की पारी खेली। अनिकेत वर्मा ने 12 और अरहम अकील ने नौ रन बनाए। संकल्प पटौदिया सात रन के स्कोर पर नाबाद लौटे। इंदौर के लिए दीपक ने दो विकेट लिए। पुनीत को एक विकेट मिला।


इससे पहले आखिरी दिन इंदौर की पारी की शुरुआत करने आए गौतम (57) और आनंद (41) अपने निजी स्कोर में दो-दो रन ही जोड़े सके। गौतम को अमित वर्मा ने प्रियांशु के हाथ कैच कराया। जबकि आनंद को अरहम अकील ने पगबाधा किया। उसके बाद सातवें नंबर के बल्लेबाज दीपक ने अपूर्व मिश्राम के साथ 103 रनों की साझेदारी कर न केवल टीम को पारी की हार से बचाया। बल्कि कुल स्कोर 350 पार पहुंचाया। दीपक ने 75 और अपूर्व ने 55 रनों की अर्धशतकीय पारियां खेली। भोपाल के लिए प्रियांशु, आदित्य, अमित, अरहम और साद को एक-एक विकेट मिले। भोपाल की टीम कोच साद उद्दीन और मैनेजर जीतेंद्र प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में खेल रही थी।