एलएनसीटी 15 स्वर्ण, 7 रजत के साथ ओवरऑल चैम्पियन

आरजीपीवी नोडल ड्रॉप रोबॉल चैंपियनशिप



भोपाल। लक्ष्मी नारायण कॉलेज ऑफ़ टेक्नोलॉजी भोपाल द्वारा आयोजित आरजीपीवी नोडल स्तरीय ड्रॉप रोबॉल चैंपियनशिप में एलएनसीटी के खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया।


महिला वर्ग के एकल फाइनल में एलएनसीटी की अरुंधति दुबे ने टीआईटी की रेखा चौहान को 15-6, 15-4 से हराकर स्वर्ण जीता। कांस्य पदक वीएनएस की स्वाति ने सेम कालेज की अर्पणा दुबे को हराकर जीता। महिला डबल्स के फाइनल में एलएनसीटी की स्वीटी चौरसिया और अंजलि पांडे ने वीएनएस की महिमा एवं आयुषी को 2-0 से हराकर स्वर्ण जीता। कांस्य पदक एसआईआरटी को मिला। महिला ट्रिपल फाइनल में एलएनसीटीएस की प्रतीक्षा अग्रवाल, अदिति एवं स्नेहा तिवारी की तिकड़ी ने एलएनसीटी की सौम्या, आयुषी एवं रितिका को 2-0 से हराकर स्वर्ण जीता। कांस्य पदक सेम कालेज को मिला।


 


पुरुष वर्ग के डबल्स में एलएनसीटी के ऋषि श्रीवास्तव एवं विकास राजपूत ने एलएनसीटी एस के आशीष जाट एवं सचिन चंदेल को 2-1 से हराकर स्वर्ण जीता। वीएनएस ने कांस्य प्राप्त किया। पुरुष ट्रिपल के फाइनल में एलएनसीटी के ऋषभ राय, अमन सर्राफ एवं मृदुल अग्रवाल ने एलएनसीटी एस के शुभम जाट, सौरभ एवं नितेश को हराकर स्वर्ण अपने नाम किया। प्रतियोगिता में भोपाल नोडल के विभिन्न कॉलेजों के लगभग 170 खिलाडिय़ों ने भाग लिया। पुरुस्कार वितरण डॉ. अशोक राय ओएसडी एलएनसीटी एवं आरके शर्मा ऑब्जर्वर आरजीपीवी द्वारा किया गया। रेफरी की भूमिका राष्ट्रीय अंपायर महेश सोंधिया, विशाल यादव, ज़ैनब खान, तनवंत सिंह ने निभाई। कार्यक्रम का संचालन आयोजन सचिव पंकज जैन ने किया।