भोपाल। बीएचईएल (भेल) में 18 एवं 19 जनवरी को खेले गए मध्य प्रदेश ओपन गोल्फ टूर्नामेंट में भोपाल की खिलाड़ी बेटियों ने शानदार प्रदर्शन किया। सोनम कीर ने वुमेन ओपन के फायनल में 223 अंक अर्जित कर ट्राफी अपने नाम की। सोनम ने पहले दिन 110 और दूसरे दिन 113 अंक बटोरे। शीतल दूसरे और मोनिका कोर तीसरे स्थान पर रहीं। तीनों खिलाड़ी खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा बिशनखेड़ी में संचालित गोल्फ रैंज में गोल्फ प्रशिक्षक एवं अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी देवेन्द्र पटेल के मार्गदर्शन में प्रशिक्षणरत हैं। तीनों गोल्फ खिलाड़ियों ने संचालक खेल और युवा कल्याण डाॅ. एस.एल. थाउसेन से भंेट की। खेल संचालक डाॅ. थाउसेन ने मध्य प्रदेश ओपन गोल्फ टूर्नामेंट में किए गए प्रदर्शन की सराहना करते हुए गोल्फ खिलाड़ी सोनम कीर, शीतल और मोनिका कौर को शाबाशी एवं बधाई दी और उन्हें अगली प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया। उल्लेखनीय है कि खेल संचालक की पहल पर बिशनखेड़ी में प्रारम्भ की गई गोल्फ रैंज का खिलाड़ियों को लाभ मिल रहा है और इस रैंज के माध्यम से गोल्फ के अच्छे खिलाड़ी तैयार हो रहे हैं।