हरियाणा पहले, पंजाब दूसरे और महाराष्ट्र तीसरे स्थान पर रहा

63वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैम्पियनशिप काॅम्पिटिशन का समापन-म.प्र. छठवें स्थान पर

भोपाल। मध्य प्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी में 7 दिसम्बर, 2019 से खेले जा रहे 63वें राष्ट्रीय शूटिंग चैम्पियनशिप काॅम्पटीशन में 20 स्वर्ण, 8 रजत और 13 कांस्य सहित 41 पदकों के साथ मध्य प्रदेश छठवें स्थान पर रहा। हरयाणा ने 84 स्वर्ण, 48 रजत और 41 कांस्य सहित 173 पदक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रहा। जबकि 30 स्वर्ण, 41 रजत और 15 कांस्य सहित 86 पदकों के साथ पंजाब दूसरे और 18 स्वर्ण, 27 रजत और 36 कांस्य सहित 81 पदक जीतकर महाराष्ट्र ने तीसरा स्थान हासिल किया। 75 पदकों के साथ उत्तर प्रदेश चैथे और 69 पदकों के साथ राजस्थान पांचवे स्थान पर रहा। चैम्पियनशिप में कुल 785 पदक दाँव पर थे जिनमें 269 स्वर्ण, 262 रजत और 254 कांस्य शामिल थे। समापन कार्यक्रम में पदक विजेता खिलाड़ियों को प्रमुख सचिव विमानन, कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग श्री अनिरूद्ध मुकर्जी द्वारा मैडल पहनाकर सम्मानित किया गया।


शूटिंग अकादमी का भ्रमण
मैडल सेरेमनी के मुख्य अतिथि  अनिरूद्ध मुकर्जी ने मध्य प्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी परिसर का भ्रमण किया और खिलाड़ियों के लिए स्थापित 10 मीटर, 25 मीटर और 50 मीटर शूटिंग रैंज का अवलोकन किया। उन्होंने खेल विभाग के माध्यम से खिलाड़ियों को उपलब्ध कराई जा रही अंतर्राष्ट्रीय स्तरीय खेल सुविधाओं की सराहना की। उन्होंने टूर्नामेंट में खिलाड़ियों के प्रदर्शन को भी देखा।


मध्य प्रदेश शासन का आभार
भोपाल में पहली बार देश के सबसे बड़े शूटिंग टूर्नामेंट का सफलतापूर्वक आयोजन होने पर नेशनल राइफल शूटिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया के संयुक्त महासचिव एवं टूर्नामेंट डायरेक्टर श्री पवन सिंह ने मध्य प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया। उन्होंने इस चुनौतीपूर्ण आयोजन में सक्रिय भूमिका का निर्वहन करने वाले खेल विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों के सहयोग की सराहना करते हुए सभी को धन्यवाद दिया। उन्होंने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय स्तरीय मध्य प्रदेश शूटिंग अकादमी में आयोजित राष्ट्रीय टूर्नामेंट के माध्यम से करीब साढ़े सात हजार खिलाड़ियों को प्रदर्शन करने का अवसर मिला। साथ ही 15 हजार खिलाड़ियों ने इस टूर्नामेंट के लिए पंजीयन कराया जोकि एक रिकार्ड है। श्री पवन सिंह ने खेल संचालक डाॅ. एस.एल. थाउसेन द्वारा एनआरएआई को किए गए सहयोग के लिए उनका आभार व्यक्त किया।


टूर्नामेंट के अंतिम दिन आज 10 मीटर एयर पिस्टल जूनियर एवं सीनियर बालक वर्ग में यूथ एवं सब यूथ इवेन्ट में मुकाबले खेले गए। आज खेले गए 10 मीटर पिस्टल पुरूष व्यक्तिगत मुकाबले में उत्तर प्रदेश के सौरभ चैधरी ने 246.4 अंकों के साथ पहला, हरियाणा के सरबजोत सिंह ने 243.9 अंकों के साथ दूसरा तथा हरियाणा के ही अभिषेक वर्मा ने 221.1 अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। टीम इवेन्ट में 1734 अंकों के साथ हरियाणा  पहले, 1733 अंकों के साथ आर्मी माक्र्समैनशिप दूसरे और 1730 अंकों के साथ उत्तर प्रदेश तीसरे स्थान पर रहा। इसी तरह 10 मीटर पिस्टल जूनियर बालक वर्ग में हरियाणा के सरबजोत सिंह ने 243.3 अंक हासिल कर स्वर्ण, उत्तर प्रदेश के बाबी कौशिक ने 242.2 अंक हासिल कर रजत और हरयाणा के शिवा नरवाल ने 222.3 अंक प्राप्त कर कांस्य पदक अर्जित किया। टीम इवेन्ट में हरियाणा ने 1727 अंक के साथ प्रथम, उत्तर प्रदेश ने 1716 अंक के साथ द्वितीय तथा आर्मी माक्र्समैनशिप ने 1707 अंक के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।



10 मीटर पिस्टल यूथ मेन्स इवेन्ट में उत्तर प्रदेश के सरवन कुमार 242.7 अंकों के साथ प्रथम, हरियाणा के शिवा रनवाल 242.2 अंकों के साथ द्वितीय तथा हरयाणा के ही नवीन ने 220.3 अंकों के साथ तृतीय स्थान अर्जित किया। टीम इवेन्ट में हरयाणा 1717 अंकों के साथ प्रथम, उत्तर प्रदेश 1709 अंकों के साथ द्वितीय और दिल्ली 1704 अंकों के साथ तृतीय स्थान पर रहे।