ICC T20 World Cup-2020: इंग्लैंड ने किया टीम का ऐलान, टूर्नामेंट का पूरा कर्यक्रम 


नई दिल्ली।इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2020 के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। इंग्लैंड टीम की हेड कोच लिसा काइटली ने कहा कि उनकी टीम इस चैलेंज के लिए तैयार है। 21 फरवरी से शुरू हो रहे इस आईसीसी टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा। ओपनिंग मैच मेजबान ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच सिडनी शो ग्राउंड में खेला जाएगा। यह टूर्नामेंट 21 फरवरी से 8 मार्च 2020 तक खेला जाएगा। 


आईसीसी टी-20 महिला वर्ल्ड कप के ग्रुप ए में ऑस्ट्रेलिया (डिफेंडिंग चैंपियन और 4 बार की विजेता- 2010, 2012, 2014, 2018), न्यूजीलैंड, भारत, बांग्लादेश और श्रीलंका शामिल हैं। वहीं, ग्रुप बी में इंग्लैंड (2009 की चैंपियन), वेस्टइंडीज (2016 चैंपियन), दक्षिण अफ्रीका, थाईलैंड और पाकिस्तान शामिल हैं।


 इंग्लैंड की महिला टीम: हीथर नाइट (कप्तान), टैमी ब्यूमोंट, कैथरीन ब्रंट, केट क्रॉस, फ्रेया डेविस, सोफी स्टोन, जॉर्जिया एलविस, साराह ग्लेन, एमी जोन्स (विकेटकीपर), नेट स्किवर, अन्या श्रबसोले, लॉरेन विनफील्ड, फ्रेन विल्सन, डेनियल व्यॉट, मेडी विलियर्स।


 भारतीय क्रिकेट टीम-हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप कप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिगेज, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, वेदा कृष्णमूर्ति, ऋचा घोष, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), पूनम यादव, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, शिखा पांडे, पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी।


आईसीसी महिला 2020 टी20 वर्ल्ड कप शेड्यूल


फरवरी 21- ऑस्ट्रेलिया vs भारत (सिडनी शो ग्राउंड)
फरवरी 22- वेस्टइंडीज vs क्वालिफायर 2 (वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट एसोसिएशन, WACA)
फरवरी 22- न्यूजीलैंड vs श्रीलंका (वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट एसोसिएशन, WACA)
फरवरी 23- इंग्लैंड vs दक्षिण अफ्रीका (वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट एसोसिएशन, WACA)
फरवरी 24- ऑस्ट्रेलिया vs श्रीलंका (वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट एसोसिएशन, WACA)
फरवरी 24- भारत vs क्वालिफायर 1 (वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट एसोसिएशन, WACA)
फरवरी 26- इंग्लैंड vs क्वालिफायर 2 (मनूका, ओवल)
फरवरी 26- वेस्टइंडीज vs पाकिस्तान (मनूका, ओवल)
फरवरी 27- ऑस्ट्रेलिया vs क्वालिफायर 1 (मनूका, ओवल)
फरवरी 27- भारत vs न्यूजीलैंड (जंक्शन, ओवल)
फरवरी 28- दक्षिण अफ्रीका vs क्वालिफायर 2 (मनूका, ओवल)
फरवरी 28- इंग्लैंड vs पाकिस्तान (मनूका, ओवल)
फरवरी 29- न्यूजीलैंड vs क्वालिफायर 1 (जंक्शन, ओवल)
फरवरी 29- भारत vs श्रीलंका (जंक्शन, ओवल)
मार्च 1-    दक्षिण अफ्रीका vs पाकिस्तान (सिडनी शो ग्राउंड)
मार्च 1-    इंग्लैंड vs वेस्टइंडीज (सिडनी शो ग्राउंड)
मार्च 2 -   श्रीलंका vs क्वालिफायर 1 (जंक्शन, ओवल)
मार्च 2 -   ऑस्ट्रेलिया vs न्यूजीलैंड (जंक्शन, ओवल)
मार्च 3-    पाकिस्तान vs क्वालिफायर 2 (सिडनी शो ग्राउंड)
मार्च 3-    वेस्टइंडीज vs दक्षिण अफ्रीका (सिडनी शो ग्राउंड)


सेमीफाइनल
मार्च 5- (सिडनी शो ग्राउंड)
मार्च 5- (सिडनी शो ग्राउंड)


फाइनल 
मार्च 8- (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड) 
साभार लाइव हिन्दुस्तान