नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका के बीच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन मैदान में टी-20 सीरीज का तीसरा मैच खेला गया। भारत ने इस मैच में एकतरफा अंदाज में श्रीलंका को 78 रनों से हराया। भारत ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर छह विकेट पर 201 रन बनाए जिसके जवाब में श्रीलंका की टीम 15.5 ओवर में 123 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत ने इस मैच में जीत दर्ज करने के साथ ही यह सीरीज भी 2-0 से अपने नाम की। यह भारत की इस साल की पहली सीरीज विजय है। बता दें कि इस मैच में श्रीलंका टीम के कप्तान लसिथ मलिंगा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने प्लेइंग इलेवन में बड़े बदलाव किए। कुलदीप यादव, ऋषभ पंत और शिवम दूबे की जगह युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन और मनीष पांडे को टीम में शामिल किया गया। वहीं, श्रीलंकाई टीम भी दो बदलाव के साथ उतरी।
विराट कोहली ने जमकर की मनीष-शार्दुल की तारीफ
भारत की इस जीत पर कप्तान विराट कोहली काफी खुश नजर आए और जमकर टीम इंडिया की तारीफ की। ओपनर केएल राहुल इस मैच में 54 रनों के साथ टॉप स्कोरर रहे। वहीं, शिखर धवन ने भी 52 रनों की शानदार पारी खेली। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर छह विकेट पर 201 रन बनाए, जिसके जवाब में श्रीलंका की टीम 15.5 ओवर में 123 रन पर ऑलआउट हो गई। तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने एक बार फिर से शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट झटके। इस जीत के बाद विराट कोहली ने कहा, ''इस साल की बेहतरीन शुरुआत हुई है। हमने सही ट्रैक के साथ शुरुआत की है। एक गेम हमने चेज करते जीता तो दूसरे में पहले बल्लेबाजी करते हुए। दोनों ही खेलों में टीम की परफॉर्मेंस काफी रोमांचक रही। इसलिए मैं बहुत खुश हूं। '' उन्होंने कहा, ''200 के निशान को छूने का भरोसा ही हमें भविष्य में अच्छे मुकाम पर पहुंचाएगा। मध्यमक्रम क्रम के विकेट गिरना काफी चुनौतीपूर्ण था और मनीष पांडे और शार्दुल ठाकुर ने काफी अच्छा खेला, जिससे हमें काफी मदद मिली।''
विराट ने कहा, ''हमें आगे आने वाले मैचों में और बेहतर करना होगा। यह देखने के लिए जब सीनियर रन नहीं बनाते तो कौन से युवा खिलाड़ी हैं जो खेल को आगे ले जाने की ताकत रखते हैं। पहले बल्लेबाजी करने और टारगेट देने से पहले मैंने 180 सोचा था, लेकिन हम 200 तक गए। मुंबई में हमने 200 सोचा था और 230 बनाया था। हम इसी क्रम को आगे बढ़ाना चाहते हैं। हम ऐसी टीम नहीं चाहते जो पहले बल्लेबाजी करे तो स्थायी ना हो। जैसे हम बाद में बल्लेबाजी करते हुए विश्वास से खेलते हैं, वैसे ही पहले बल्लेबाजी करते हुए भी खेलना हैं।''
ओपनर्स के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, ''हमारे तीनों ओपनर मजबूत खिलाड़ी हैं। यह बहुत अच्छा है कि अच्छा खेलने वाले खिलाड़ी टीम में हैं। यह आपको ऑप्शन देता है. लेकिन मुझे लगता है कि लोगों को खिलाड़ियों को एक-दूसरे के खिलाफ नहीं खड़ा करना चाहिए। यह टीम गेम के बारे में है। मैं इसके खिलाफ हूं कि एक ही टीम खिलाड़ियों को आमने-सामने लाया जाए।''
मनीष पांडे ने 18 गेंदों में 31 रन और शार्दुल ठाकुर ने नाबाद 37 रनों की पारी खेली। ठाकुर ने 7वें नंबर शानदार बल्लेबाजी की। इस जोड़ी ने आखिरी ओवर में 19 रन जोड़े। शार्दुल की इस शानदार परफॉर्मेंस के लिए उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया। विराट कोहली ने आगे कहा, ''हम दिखाना चाहते हैं कि हम किसी भी परिस्थिति में खेल सकते हैं।'' पहले बल्लेबाजी का चयन करने पर उन्होंने हम ऐसी टीम नहीं बनाना चाहते जो पहले बल्लेबाजी चुनने पर स्थाई ना हो। हम किसी भी सिचुएशन में खेल सकते हैं।
नवदीप सैनी ने कहा, ''जब मैं केवल रेड बॉल से खेल रहा था, तब मुझे सफेद गेंद फेंकना एकदम अलग लग रहा था। लेकिन अब मैं ठीक महसूस कर रहा हूं। मेरे गेंदबाजी अभ्यास ने भी मेरी बहुत मदद की, बहुत से सुझाव और विचार मुझे मिले कि क्या करना चाहिए। स्पीड मेरे पास नेचुरल है। अब मेरा ध्यान, अपनी डाइट, खाने, नींद और ट्रेनिंग पर है।'' उन्होंने आगे कहा, ''आपको भारत के लिए खेलने के योग्य बनना होता है। पिछले 4-5 सालों से मैं रेड बॉल से ही खेल रहा था। इससे पहले मैं टेनिस बॉल से खेलता था।'' नवदीप ने पुणे में शानदार गेंदबाजी करते हुए 28 रन पर तीन विकेट झटके। इससे पहले नवदीप ने इंदौर में खेले गए टी-20 मैच में चार ओवरों में महज 18 रन दिए और दो विकेट अपने नाम किए। सैनी को इस प्रदर्शन के लिए 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया था। सैनी ने कहा था, “मैं सफेद और लाल दोनों गेंदों से अच्छा करने का आत्मविश्वास हासिल कर रहा हूं। जब मैंने टी-2- में पदार्पण किया था तब मैं तेज गेंदबाजी करना चाहता था, लेकिन अब मैं धीमी गेंदों की अहमियत भी जानता हूं।”
लाइव हिन्दुस्तान से साभार