जेएलयू, रिआन वाटर और आईसेक्ट की टीमें जीतीं


भोपाल। जेएलयू ने आफिसर्स इलेवन को पांच रनों से, रिआन वाटर ने बीयू को पांच विकेट तथा आईसेक्ट ने बीएसएस को चार विकेट से हराकर रिलायंस ट्रॉफी कार्पोरेट कप टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में अपने-अपने मुकाबले जीत लिए हैं।


फेथ क्रिकेट क्लब के खूबसूरत मैदानों पर आयोजित इस प्रतियोगिता में पहले मैच में बीयू ने छह विकेट पर 129 रन बनाए। इसमें वीरेंद्र ने 29 और शोएब ने 25 रन बनाए। जवाब में रिआन वाटर ने जरूरी पांच विकेट पर बना लिए। इसमें पीयूष ने 44 और समीर ने 26 रन बनाए। पीयूष मैन ऑफ द मैच चुने गए। उन्हें फेथ के सीएमडी राघवेंद्र सिंह तोमर ने पुरस्कृत किया। दूसरे मैच में बीएसएस ने 81 रन बनाए। सुनील 27 रन बना सके। योगेश ने चार और वीरेंद्र ने तीन विकेट लिए। जवाब में आईसेक्ट ने छह विकेट पर 82 रन बनाकर मैच चार विकेट से जीत लिया। रित्विक ने 30 और राहुल ने 20 रन बनाए। वीरेंद्र मैन आफ द मैच चुने गए। तीसरे मैच में जेएलयू ने 15 ओवर में तीन विकेट पर 147 रन बनाए। इसमें सुमित तनेजा ने 65 रनों की पारी खेली। सुशांत 32 रन बना सके। जवाब में आफिसर्स इलेवन छह विकेट पर 142 रन बना सकी। अब्दुल अकील ने 33, रोहत ने 45, रोमी ने 22 और अक्षय श्रीवास्तव ने 14 रन बनाए। सुमित ने तीन विकेट लिए। वह मैन आॅफ द मैच चुने गए।